बनीखेत को आज तक नहीं मिला बस अड्डा

बनीखेत में बस अड्डे के नाम पर नेताओं और अधिकारियों से सिर्फ आश्वासन ही मिले प्रदेश सरकार भले ही हर गांव को विकसित करने के दावे कर रही हो, लेकिन जिल...

बनीखेत को आज तक नहीं मिला बस अड्डा

बनीखेत को आज तक नहीं मिला बस अड्डा

बनीखेत में बस अड्डे के नाम पर नेताओं और अधिकारियों से सिर्फ आश्वासन ही मिले

प्रदेश सरकार भले ही हर गांव को विकसित करने के दावे कर रही हो, लेकिन जिला चंबा के मुख्य कस्बे बनीखेत को आज तक बस स्टैंड की सौगात नहीं मिल पाई है। दो दशकों से लोग बनीखेत में बस अड्डे के निर्माण की मांग कर रहे हैं। मगर सरकार और प्रशासन ने इस मांग को पूरा करने के लिए आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे पर स्थित मुख्य बाजार में ही सड़क किनारे ही बसें यात्रियों को उतारती और चढ़ाती हैं। इससे यहां जाम की समस्या आम हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यहां बस स्टैंड बनाया जाए, तो जाम की समस्या का समाधान हो सकता है। इससे लोगों को भी राहत मिलेगी। लंबे समय से बस अड्डे की मांग उठा रहे हैं, लेकिन नेताओं और अधिकारियों से सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं।

क्या बोले स्थानीय लोग

बनीखेत में बस स्टैंड की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही है। हमने कई बार इसकी मांग उठाई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
-अशोक कुमार

बनीखेत और डलहौजी प्रमुख स्थल हैं, जहां पर्यटकों की भी भारी आवाजाही रहती है। बस स्टैंड न होने से पर्यटकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 
-सोनू वर्मा

बनीखेत में हाईवे पर जाम की समस्या आम हो चुकी है। यदि बनीखेत में बस स्टैंड का निर्माण किया जाता है, तो इसका स्थायी समाधान मिल सकता है।
 -गुड्डू राम

हाईवे किनारे निजी और सरकारी बसों के रुकने से अव्यवस्था बनी रहती है। यदि बस स्टैंड बनता है, तो लोगों को राहत मिलेगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

-विनोद कुमार

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें