HRTC बस की मरम्मत के समय फट गई बैटरी

सुबह की है घटना, बैटरी ब्लास्ट होने से कर्मचारी बाल-बाल बचे हिमाचल पथ परिवहन निगम चंबा डिपो में सरकारी बस की मरम्मत करते समय बैटरी फट गई। यह घटना स...

HRTC बस की मरम्मत के समय फट गई बैटरी

HRTC बस की मरम्मत के समय फट गई बैटरी

सुबह की है घटना, बैटरी ब्लास्ट होने से कर्मचारी बाल-बाल बचे

हिमाचल पथ परिवहन निगम चंबा डिपो में सरकारी बस की मरम्मत करते समय बैटरी फट गई। यह घटना सोमवार सुबह की है। बैटरी ब्लास्ट होने से कर्मचारी बाल-बाल बचे। मेकेनिकों को डर-डर कर काम करना पड़ रहा है। पहले भी इसी तरह कई बार बैटरियां फट चुकी हैं। परिवहन निगम प्रबंधन पुरानी बैटरियों से ही काम चला रहा है। ऐसी घटनाएं सामने आने पर भी परिवहन निगम नहीं जाग रहा है। इतना ही नहीं, कई रूटों पर भेजी गईं बसों में बैटरियां खराब हो चुकी हैं। दरअसल, सोमवार सुबह जब मेकेनिक बसों की मरम्मत कर रहे थे तो अचानक बैटरी फट गई। 

बैटरियों का ब्लास्ट होने का बड़ा कारण है सालों पुरानी बैटरियां

गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। बैटरियों का ब्लास्ट होने का बड़ा कारण सालों पुरानी बैटरियां हैं। वहीं, वर्कशॉप में स्पेयर पार्ट की भी कमी है। जब पुरानी बैटरियों का इस्तेमाल किया जा रहा है तो यह कुछ दिन तक ही चल पाएंगी। एचआरटीसी के डीडीएम शुगल सिंह का कहना है कि कई बार पुरानी बैटरियों के कारण ऐसी समस्या आ जाती है। स्पेयर पार्ट की मांग भेजी गई है।