बनीखेत के पास सुर्खिगला में निजी होटल में घुस गया भालू

भालू खाने की तलाश में रिहायशी बस्ती और होटलों में हो रहे दाखिल  बनीखेत परिक्षेत्र के सुर्खिगला में निजी होटल में भालू घुस गया। गनीमत यह रही कि...

बनीखेत के पास सुर्खिगला में निजी होटल में घुस गया भालू

बनीखेत के पास सुर्खिगला में निजी होटल में घुस गया भालू

भालू खाने की तलाश में रिहायशी बस्ती और होटलों में हो रहे दाखिल 

बनीखेत परिक्षेत्र के सुर्खिगला में निजी होटल में भालू घुस गया। गनीमत यह रही कि दिन के उजाले में यह भालू होटल में घुसा और उसे होटल कर्मचारियों ने देख लिया। इसके तुरंत बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर भालू होटल से निकलकर जंगल की तरफ से भाग गया। गनीमत रही कि भालू के साथ किसी भी होटल कर्मचारी या सैलानियों का आमना-सामना नहीं हुआ। अन्यथा जान-माल का भी नुकसान हो सकता था। फिलहाल, भालू की होटल में दस्तक से कोई नुकसान नहीं हुआ। जंगली जानवर खाने की तलाश में रिहायशी बस्ती में पहुंच रहे हैं। इससे पहले जोत में एक भालू हलवाई के स्टोर में बर्फी खाता हुआ नजर आया था। अब सुर्खिगला में भालू होटल में देखा गया है। इससे यही लग रहा है कि जंगल में उन्हें खाना नहीं मिल रहा है। इसके चलते खाने की तलाश में जंगली जानवर रिहायशी बस्ती में पहुंच रहे हैं।