भरमौर-पठानकोट हाईवे खस्ताहाल, वाहन चालकों को सता रहा हादसों का डर

चंबा के भरमौर-पठानकोट एनएच का बनीखेत के पास मोड़ पर खस्ताहाल आधा हिस्सा भरमौर-पठानकोट उच्चमार्ग पर बनीखेत के समीप एनएच की सड़क खस्ताहाल है। इसके चलते...

भरमौर-पठानकोट हाईवे खस्ताहाल, वाहन चालकों को सता रहा हादसों का डर

भरमौर-पठानकोट हाईवे खस्ताहाल, वाहन चालकों को सता रहा हादसों का डर

चंबा के भरमौर-पठानकोट एनएच का बनीखेत के पास मोड़ पर खस्ताहाल आधा हिस्सा

भरमौर-पठानकोट उच्चमार्ग पर बनीखेत के समीप एनएच की सड़क खस्ताहाल है। इसके चलते वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि यहां से वाहन चालकों वाहन गुजारने में विशेष सावधानियां बरतनी पड़ रही है। हालांकि इस बारे में एनएच प्रबंधन को भी अवगत करवाया जा चुका है। मगर अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हो पाई है। इस बात को लेकर वाहन चालकों में काफी रोष है।

बरसात के समय एनएच का काफी हिस्सा भूस्खलन में धंस गया था जिसे अभी तक पूरी तरह दुरुस्त नहीं किया गया

जानकारी के अनुसार बरसात के समय सड़क का काफी हिस्सा भूस्खलन में धंस गया था। हालांकि प्राधिकरण की ओर से कार्य करवाया है। मगर सड़क के हिस्से को पूरी तरह दुरुस्त नहीं किया गया है, जिसकी वजह से वाहन के दुर्घटना होने का भय हर समय बना रहता है। पठानकोट की ओर से आने वाले वाहन चालक गड्ढों से बचने के लिए अपने वाहनों को गलत दिशा में डाल देते हैं। इस कारण बनीखेत की ओर से आने वाले वाहन चालकों को परेशानी होती है। एक दम से वाहन टकराने की संभावनाएं बढ़ जाती है। वाहन चालक अशोक कुमार, तिलक कुमार, नवीन कुमार, कृष्ण चंद, मोहिंद्र कुमार और सतीश कुमार ने बताया कि यह मार्ग जिला का मुख्य मार्ग है। ऐसे में दिन भर हजारों की संख्या में वाहनों की आवाजाही रहती है। उन्होंने एनएच प्राधिकरण से मांग की है कि मार्ग की हालत को सुधारा जाए। ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। कन्नू प्रिय भल्ला, कनिष्ठ अभियंता ने कहा यह मामला ध्यान में लाया गया है। जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा। ताकि वाहन चालकों को किसी प्रकार की दिक्कत न पेश आए।