डीसी चम्बा ने जय सिंह की मांगों को गंभीरता से लेते हुए 20 फरवरी तक जांच पूरी करने का दिया आश्वासन जल शक्ति विभाग में पैरा पंप ऑप्रेटर, फिटर व...
भाजपा नेता ने चम्बा डीसी ऑफिस के बाहर पैट्रोल छिड़क किया आत्मदाह का प्रयास
डीसी चम्बा ने जय सिंह की मांगों को गंभीरता से लेते हुए 20 फरवरी तक जांच पूरी करने का दिया आश्वासन
जल शक्ति विभाग में पैरा पंप ऑप्रेटर, फिटर व मल्टी पर्पज वर्कर भर्ती के विरोध में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य जय सिंह ने डीसी कार्यालय चम्बा के बाहर पैट्रोल छिड़कर आत्मदाह का प्रयास किया। इसके बाद जय सिंह युवाओं के साथ डीसी के पास पहुंचे। डीसी मुकेश रेप्सवाल से इस भर्ती की जांच करवाने की मांग उठाई। डीसी ने जय सिंह की मांगों को गंभीरता से लेते हुए 20 फरवरी तक जांच पूरी करने का आश्वासन दिया। इसके बाद जय सिंह का गुस्सा शांत हुआ। बता दें कि इससे पहले डीसी कार्यालय के बाहर जय सिंह की अगुवाई में युवाओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार व जल शक्ति विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जल शक्ति विभाग की नियुक्तियों में हुई धांधली पर सुनवाई न होने पर आत्मदाह करने के लिए होना पड़ा विवश
जय सिंह ने कहा कि जल शक्ति विभाग में पंप ऑप्रेटर, पैरा फिटर और मल्टी पर्पस वर्कर की नियुक्ति में धांधली हुई है। चहेतों को नियुक्तियां दी गई हैं। नियुक्ति में विभाग ने रोस्टर भी नहीं लगाया है। मैरिट में आए अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया है। जो पंप ऑप्रेटर पहले से सेवाएं दे रहे थे उनकी सेवाओं को भी नजर अंदाज किया गया है। आरक्षण को लागू नहीं किया गया। राजनीतिक दबाव में आकर अपात्र युवाओं को भर्ती कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच की मांग को लेकर वह एक हफ्ते से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस कारण उन्हें अब आत्मदाह करने के लिए विवश होना पड़ रहा है। डीसी मुकेश रेप्सवाल ने कहा कि इसकी जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 20 फरवरी तक जांच पूरी कर ली जाएगी।
ये है विवाद का कारण
बता दें कि जल शक्ति विभाग द्वारा हाल ही पैरा पंप ऑप्रेटर, फिटर व मल्टी पर्पज वर्कर का परिणाम घोषित किया गया है। तीनों पदों पर कुल 40 युवाओं को नौकरी मिली है। इसमें पैरा पंप ऑप्रेटर के लिए 11 अभ्यर्थियों का चयन किया गया, पैरा फिटर पद पर 5 उम्मीदवार चयनित हुए हैं, वहीं मल्टी पर्पज वर्कर के तौर पर 25 को नौकरी मिली है।