ग्रामीणों का कहना है कि चार माह से टावर स्थापित करने का कार्य चल रहा है लेकिन अभी तक सेवाएं नहीं हुई शुरू विकास खंड चंबा के तहत ग्राम पंचायत...
ग्राम पंचायत खज्जियार के गांव पुखरी में चार माह में भी नहीं लगा BSNL का टावर
ग्रामीणों का कहना है कि चार माह से टावर स्थापित करने का कार्य चल रहा है लेकिन अभी तक सेवाएं नहीं हुई शुरू
विकास खंड चंबा के तहत ग्राम पंचायत खज्जियार के गांव पुखरी में मोबाइल सिग्नल का टावर स्थापित नहीं हो पाया है। इसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि चार माह से टावर स्थापित करने का कार्य चल रहा है लेकिन अभी तक सेवाएं शुरू नहीं हो पाई हैं। इससे ग्रामीणों में रोष है। जानकारी के अनुसार टावर लगाने का कार्य चार माह पहले शुरू किया गया था लेकिन अभी तक यह कार्य अधर में लटका हुआ है। ग्रामीणों चमन लाल, मनोज कुमार, पृथी चंद, धर्म चंद, किशन लाल, सूरज कुमार, मान चंद, कृष कुमार आदि का कहना है कि वे काफी समय से अपनी सिमें पोर्ट करवाकर बैठे हैं।
बिजली लाइन के बीच में आने से रुका हुआ है काम
उम्मीद थी कि यह टावर सुचारु हो जाएगा लेकिन अभी तक यह टावर शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि टावर के सुचारु होने से क्षेत्र की करीब सात ग्राम पंचायतें खज्जियार, औड़ा, रिंडा, कोहलड़ी, सिंगी, पंजोह और चीलबंगला के सैकड़ों उपभोक्ताओं को बेहतर सिग्नल मिलेगा। उन्हें सिग्नल संबंधित समस्या से राहत मिलेगी लेकिन अभी तक टावर स्थापित नहीं हो पाया है। लोगों ने बीएसएनएल प्रबंधन से मांग की है कि जल्द टावर का कार्य पूरा कर इसे सुचारु किया जाए। बीएसएनएल के सहायक अभियंता रोशन लाल का कहना है कि यह मामला उनके ध्यान में है। उन्होंने कहा कि एक बिजली लाइन के बीच आने से काम रुका हुआ है। कहा कि इसके बारे में बिजली बोर्ड को सूचित किया गया है।