यातायात ड्यूटी पर तैनात गृह रक्षक सिर्फ उस कार की मोबाइल से फोटो लेता रहा शहर की मुख्य सड़क पर उस समय लंबा जाम लग गया, जब एक कार चालक ने अपनी...
बीच सड़क में खड़ी कर दी कार, लगा लंबा जाम
यातायात ड्यूटी पर तैनात गृह रक्षक सिर्फ उस कार की मोबाइल से फोटो लेता रहा
शहर की मुख्य सड़क पर उस समय लंबा जाम लग गया, जब एक कार चालक ने अपनी कार को बीच सड़क पर ही पार्क कर दिया। कार को पार्क करने के बाद चालक वहां से गायब हो गया। दस मिनट तक चालक अपनी कार को लेने नहीं आया। इसके चलते कोर्ट से लेकर बाजार चौक तक वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गई। यातायात ड्यूटी पर तैनात गृह रक्षक सिर्फ उस कार की मोबाइल से फोटो लेकर ही शांत हो गया क्योंकि इसके अलावा उसके पास कोई भी चालान करने की शक्ति नहीं थी। यही वजह रही कि जब कार चालक वहां पहुंचा तो उसने कार को स्टार्ट किया और वहां से निकल गया, जबकि जाम में फंसे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।