केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर गरजी सीटू

मजदूरी विरोधी चार लेबर कोड के खिलाफ मुख्यालय में निकाली रोष रैली, उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन सीटू की चंबा जिला इकाई ने गुरुव...

केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर गरजी सीटू

केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर गरजी सीटू

मजदूरी विरोधी चार लेबर कोड के खिलाफ मुख्यालय में निकाली रोष रैली, उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

सीटू की चंबा जिला इकाई ने गुरुवार को केंद्र सरकार की मजदूरी विरोधी चार लेबर कोड के खिलाफ मुख्यालय में रैली निकालकर जोरदार हल्ला बोला। इस प्रदर्शन में शामिल मजदूरों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। लखदाता पार्क से आरंभ हुई रैली पूरे शहर की परिक्रमा के उपरांत उपायुक्त कार्यालय के बाहर जाकर समाप्त हुई। जहां मांगों के समर्थन में सीटू कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन भी किया। इसके उपरांत उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। इस प्रदर्शन में सीटू से संबंधित आंगनबाड़ी, मिड डे मील वर्कर्स, कुठेड प्रोजेक्ट वर्कर्स और एनएचपीसी वर्कर्स यूनियन आदि ने हिस्सा लिया। इस प्रदर्शन की अगवाई सीटू के जिला प्रधान नरेंद्र कुमार ने की। उन्होंने प्रदेश सरकार के 125 यूनिट फ्री बिजली के फैसले को वापस लेने के लिए प्रदेश सरकार की जमकर आलोचना की।

आंगनबाड़ी वर्कर्स, आशा वर्कर, मिड-डे मील वर्कर को वर्कर का दर्जा देकर नियमित करने संबंधी मांगों को उठाया गया

उन्होंने जनहित में इस फैसले पर सरकार से पुर्नविचार करने को कहा है। सीटू की ओर से प्रधानमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में चार लेबर कोड को निरस्त करने, न्यूनतम वेतन 26 हजार, स्कीम वर्कर्स में आंगनबाड़ी वर्कर्स, मिड-डे मील वर्कर, आशा वर्कर को वर्कर का दर्जा देकर नियमित करने, स्थायी किस्म के काम में स्थाई रोजगार देने, सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण न करने संबंधी मांगों को उठाया गया। इसके साथ ही आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी अपने अपनी मांग संबंधित ज्ञापन निदेशक को प्रेषित किया। इसमें समय पर वेतन न मिलने की मांग को उठाया गया। मिड-डे मील वर्कर यूनियन ने उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा। इसमें यह मांग की गई कि मिड-डे मील वर्कर को हर महीने वेतन दिया जाए। हाई कोर्ट के फैसले अनुसार 12 महीने का वेतन दिया, जाए। 25 बच्चों की शर्त हटाई जाए, न्यूनतम वेतन के साथ सामाजिक सुरक्षा दी जाए। इस मौके पर सीटू जिला महासचिव सुदेश ठाकुर सीटू जिला कोषाध्यक्ष विपिन शर्मा, जिला कमेटी सदस्य विक्की भारद्धाज, शोभन कपूर, जीवन शर्मा, धर्मचंद, आंगनबाडी यूनियन की अध्यक्षता चंपा देवी, सचिव सरोज देवी, अंजू देवी, सीमा देवी ,चंचला देवी, संदला, मंजू शर्मा, अंजू शर्मा, आशा देवी, मिड डे मील वर्कर्स यूनियन की नेता कौशल्या देवी विपिन कुमार निशा देवी रितु देवी वरिता, सरोज, आशिया व सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।