कूड़ा- कर्कट खुले नाले में गिराकर स्वच्छता अभियान के दावों को दिखाया जा रहा ठेंगा चंबा-पठानकोट एनएच पर स्थित ग्राम पंचायत पुखरी के बैकुंठ नगर में क...
बनीखेत के बैकुंठ नगर में नाला बना डंपिंग साइट
कूड़ा- कर्कट खुले नाले में गिराकर स्वच्छता अभियान के दावों को दिखाया जा रहा ठेंगा
चंबा-पठानकोट एनएच पर स्थित ग्राम पंचायत पुखरी के बैकुंठ नगर में कूड़े- कर्कट को खुले नाले में गिराकर स्वच्छता अभियान के दावों को ठेंगा दिखाया जा रहा है। नाले में गंदगी के ढेरों से उठने वाली संड़ाध से वातावरण भी दूषित हो रहा है। हालात यह है कि खुले में कूड़ा-कर्कट गिराने वालों पर पंचायत और वन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। इसके चलते बैकुंठ का यह नाला धीरे-धीरे कूड़ा डंपिग साइट में तब्दील होता जा रहा है। जानकारी के अनुसार पिछले काफी समय से पुखरी पंचायत के बैकुंठ नगर में कूड़ा-कर्कट गिराने का क्रम चला हुआ है। अब यह नाला पूरी तरह कूड़े-कर्कट से भर गया है। नाले में कूड़े के ढेरों पर मुंह मारने के लिए जंगली जानवर भी पहुंचने लगे हैं। पंचायत व वन विभाग की ओर से खुले में कूड़ा-कर्कट गिराकर स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई न होना कई सवाल पैदा कर रही है। बहरहाल, पुखरी पंचायत के बैकुंठ नगर का नाला कूड़े-कर्कट के ढेरों के चलते डंपिग साइट का रूप ले चुका है।
खुले में कूड़ा-कर्कट फेंकने पर होगी कार्रवाई
उधर, डीएफओ डलहौजी रजनीश महाजन ने बताया कि खुले में कूड़ा-कर्कट फेंकने वालों पर निगाह रखने के लिए कैमरे की तीसरी आंख का पहरा बिठाया जाएगा। विभागीय स्टाफ की नियुक्ति कर जंगल में कूड़ा फेंकने पर रोक लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जंगल में कूड़ा फेंकते पकड़े जाने वाले के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।