पेयजल आपूर्ति करने वाली पांच ईंच की मेन लाइन तलोग गांव के पास अचानक टूटी कस्बे में गुरूवार को मेन लाइन के टूट जाने से पेयजल की आपूर्ति नहीं ह...
बनीखेत कस्बे में पाइप लाइन के टूटने से गहराया पेयजल संकट
पेयजल आपूर्ति करने वाली पांच ईंच की मेन लाइन तलोग गांव के पास अचानक टूटी
कस्बे में गुरूवार को मेन लाइन के टूट जाने से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पाई। इसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जलशक्ति विभाग के फील्ड स्टाफ ने पेयजल लाइन को दुरूस्त करने के लिए काम छेड़ दिया है। जलशक्ति विभाग का दावा है कि लाइन की मरम्मत करके शुक्रवार सवेरे पेयजल आपूर्ति को बहाल कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार बनीखेत कस्बे को पेयजल आपूर्ति करने वाली पांच ईंच की मेन लाइन तलोग गांव के पास अचानक टूट गई। इसके चलते पानी का बड़ा फव्वारा उठना आरंभ हो गया। पेयजल लाइन के टूटने से जल रिसाव के कारण मिट्टी बहकर लोगों के घरों तक पहुंच गई। पेयजल लाइन के टूटने से गुरूवार को बनीखेत में पानी नहीं आया।
पाइप के टूटने पर पानी का बड़ा फव्वारा उठना हुआ आरंभ
इसी बीच पेयजल लाइन के टूटने की सूचना के बाद जलशक्ति विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर इसे दोबारा से जोडऩे का काम आरंभ कर दिया। हालांकि तलोग के अलावा दो-तीन जगह ओर लाइन में लीकेज होने के चलते यह कार्य अभी तक मुकम्मल नहीं हो पाया था। उधर, जलशक्ति विभाग बनीखेत उपमंडल के सहायक अभियंता ईं विवेक दुग्गल ने बताया कि तलोग गांव के पास लाइन के टूटने से पेयजल आपूर्ति ठप होकर रह गई है। उन्होंने बताया कि लाइन को जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सवेरे पेयजल आपूर्ति को दोबारा से सुचारू कर दिया जाएगा।