बनीखेत के बैंकुंठनगर से लेकर गलु तक हाईवे के किनारे बना दी डंपिंग साइट

बनीखेत बैकुंठनगर के पास एनएच किनारे लगे मलबे के ढेर भरमौर-पठानकोट उच्च मार्ग पर बैकुंठनगर से गलु तक हाईवे का किनारा इन दिनों डंपिंग साइट बन गया है।...

बनीखेत के बैंकुंठनगर से लेकर गलु तक हाईवे के किनारे बना दी डंपिंग साइट

बनीखेत के बैंकुंठनगर से लेकर गलु तक हाईवे के किनारे बना दी डंपिंग साइट

बनीखेत बैकुंठनगर के पास एनएच किनारे लगे मलबे के ढेर

भरमौर-पठानकोट उच्च मार्ग पर बैकुंठनगर से गलु तक हाईवे का किनारा इन दिनों डंपिंग साइट बन गया है। क्षेत्र में बनने वाले मकानों के निर्माण कार्य के बाद मिट्टी, मलबे समेत शेष बचने वाले निर्माण सामग्री को बेरोक-टोक हाईवे के किनारे ठिकाने लगाया जा रहा है। बैकुंठ नगर हाईवे पर घर की निर्माण सामग्री को सड़क के किनारे ही ठिकाने लगाया जा रहा है। हालांकि, सड़क पर गृह निर्माण की सामग्री रखने पर विभाग और पुलिस चालान काटते हैं, लेकिन घरों के निर्माण कार्य के बाद निकलने वाली मिट्टी को एनएच किनारे ही ठिकाने लगाने के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जहां मिट्टी के ढेर लगाए जा रहे हैं, वहां बरसात के समय सड़क का काफी हिस्सा भूस्खलन में धंस चुका हैं। विभाग अभी तक सड़क को दुरुस्त तक नहीं करवा सका है। अब इसके पास ही मिट्टी और मलबा फेंका जा रहा है। 

वाहन चालकों ने विभागीय अधिकारी से हाईवे किनारे वेस्ट गृह निर्माण सामग्री को फेंकने वालों पर रोक लगाने के लिए कहा 

वाहन चालकों में नवीन कुमार, कुलदीप शर्मा, सोनू, सतीश कुमार, योगराज और राकेश कुमार ने बताया कि प्रशासन और विभागीय अधिकारी को हाईवे किनारे पर वेस्ट गृह निर्माण सामग्री को फेंकने वालों पर नकेल कसी जाए। कहा कि यदि ये ही आलम रहा तो आगामी समय में हाईवे का हिस्सा भी पूरी तरह से धंस सकता है। उधर, सहायक अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि मामला ध्यान में लाया गया है। मलबा फेंकने वाले को उचित निर्देश दिए जाएंगे, जिससे लोगों को परेशानी न हो।