सलूणी में नशीली दवाओं की बिक्री करते पकड़े पिता-पुत्र

बिना लाइसेंस दवा बेचते पकड़े पिता-पुत्र, गोशाला में भी छुपा रखी थीं नशीली दवाएं विकास खंड सलूणी में विद्यार्थियों को नशे की दलदल में धकेलने वाले पि...

सलूणी में नशीली दवाओं की बिक्री करते पकड़े पिता-पुत्र

सलूणी में नशीली दवाओं की बिक्री करते पकड़े पिता-पुत्र

बिना लाइसेंस दवा बेचते पकड़े पिता-पुत्र, गोशाला में भी छुपा रखी थीं नशीली दवाएं

विकास खंड सलूणी में विद्यार्थियों को नशे की दलदल में धकेलने वाले पिता-पुत्र को स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस के सहयोग से धर दबोचा है। दोनों आरोपी बिना ड्रग लाइसेंस के दवा दुकान चला रहे थे और अवैध रूप से नशीली दवाओं की बिक्री कर रहे थे। छापामारी के दौरान 572 नशीले कैप्सूल, चार इंजेक्शन और 176 मेडिकल प्रेग्नेंसी टर्मिनेशन किटें बरामद की गईं। साथ ही 43 प्रकार की ऐलोपैथिक दवाएं, जिनकी कीमत 1.88 लाख रुपये आंकी गई है, जब्त की गईं। कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग को एक सरकारी स्कूल और कॉलेज के पास बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयों के खाली रैपर मिले थे।

सलूणी के धुत्ता गांव निवासी आशिक मोहम्मद और उसके पिता जाकिर हुसैन का नाम आया सामने

शक होने पर विभाग ने जांच शुरू की और संबंधित दवा कंपनियों को नोटिस जारी किए। जब कंपनियों से इन दवाओं को खरीदने वालों का रिकॉर्ड मांगा गया तो सलूणी के धुत्ता गांव निवासी आशिक मोहम्मद और उसके पिता जाकिर हुसैन का नाम सामने आया। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस टीम के साथ धुत्ता गांव में छापेमारी की।
इस दौरान दुकान, घर और यहां तक कि गोशाला में भी नशीली दवाएं छुपाकर रखी मिलीं। विभाग ने सभी दवाइयों को जब्त कर लिया और आरोपी आशिक मोहम्मद को नोटिस जारी कर सात दिनों में जवाब देने का निर्देश दिया। सहायक राज्य दवा नियंत्रक निशांत सरीन ने बताया कि सलूणी के धुत्ता गांव में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे बिछाया जाल

सरकारी स्कूल और कॉलेजों के आसपास नशे के खाली रैपर मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पांच दवा कंपनियों को नोटिस जारी किया था। इसके बाद कंपनियों ने चंबा में इन दवाइयों को खरीदने वाले लोगों की जानकारी साझा की। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर जाल बिछाया और इस अवैध गोरखधंधे का पर्दाफाश किया।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें