हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं की फीस बढ़ी; 10वीं में सभी विषयों के देने होंगे 850 रुपए, जबकि 12वीं में 1150 रुपए लगेंगे

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित की जाने वाली परीक्षाओं का परीक्षा शुल्क बोर्ड ने बढ़ा दिया है। बोर्ड ने परीक्षा समिति की सिफारिश की...

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं की फीस बढ़ी; 10वीं में सभी विषयों के देने होंगे 850 रुपए, जबकि 12वीं में 1150 रुपए लगेंगे

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं की फीस बढ़ी; 10वीं में सभी विषयों के देने होंगे 850 रुपए, जबकि 12वीं में 1150 रुपए लगेंगे

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित की जाने वाली परीक्षाओं का परीक्षा शुल्क बोर्ड ने बढ़ा दिया है। बोर्ड ने परीक्षा समिति की सिफारिश की अनुपालना में संचालित परीक्षाओं के परीक्षा शुल्क में नियमानुसार आंशिक वृद्धि करते हुए बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा शुल्क फिर से निर्धारित किए हैं। परीक्षाओं में यह शुल्क मार्च, 2024 की परीक्षा, प्रैक्टिकल सहित प्रभावी होंगे। नए शुल्कों के अनुसार, अब दसवीं कक्षा के नियमित विद्यार्थियों को सभी विषय में प्रैक्टिकल सहित कुल 850 रुपए देने होंगे, जिसमें सौ रुपए पासिंग सर्टिफिकेट का शामिल है। जमा दो नियमित फुल विषय में कुल 1150 रुपए देने होंगे, जिसमें आठ सौ रुपए शुल्क, 250 रुपए माइग्रेशन सर्टिफिकेट व सौ रुपए पासिंग सर्टिफिकेट का शुल्क होगा।

विद्यार्थियों से कम्पार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट का शुल्क इस प्रकार से होगा 

मैट्रिक व जमा दो कक्षाओं के केवल अंग्रेजी में कंपार्टमेंट के सात सौ रुपए, दसवीं व जमा दो (प्राइवेट) एक अतिरिक्त विषय में सात सौ रुपए, दसवीं प्राइवेट में इंप्रूवमेंट व दो और अधिक अतिरिक्त विषय में शुल्क 850 रुपए, जमा दो प्राइवेट में इंप्रूवमेंट व दो और अधिक अतिरिक्त विषय में 1150 रुपए, जमा दो के नियमित एंड प्राइवेट में छठा एंड सातवां अतिरिक्त विषय में सात सौ रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं, जेबीटी व डीएलएड नियमित सौ रुपए व प्राइवेट में 1350 रुपए शुल्क रहेगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि बोर्ड की ओर से नए परीक्षा शुल्क निर्धारित किए गए हैं, जो 2024 से संचालित की जाने वाली वार्षिक परीक्षाओं से लागू किया जाएगा।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें