पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने श्रीनिवास रामानुजन मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत मंगलवार को डलहौजी विस क्षेत्र के दसवीं और बारहवीं कक्षा के 79 मेध...
पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने डलहौजी के 79 मेधावी छात्रों को बांटे टैब
पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने श्रीनिवास रामानुजन मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत मंगलवार को डलहौजी विस क्षेत्र के दसवीं और बारहवीं कक्षा के 79 मेधावी छात्रों को टैबलेट वितरित किए। जिसमें:
1. सुंडला ब्लाक के 37
2. सलूणी ब्लॉक के 22
3. बनीखेत ब्लॉक के 20 बच्चे शामिल रहे।
आशा कुमारी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ही शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार की योजनाएं बनाई जा रही है। सुविधाओं के अभाव से कोई भी विद्यार्थी उच्च शिक्षा से वंचित न रहे इसलिए राज्य सरकार द्धारा डा. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना शुरू की है। इसके तहत उच्च शिक्षा के लिए एक प्रतिशत ब्याज की दर पर 20 लाख रुपए तक ऋण उपलब्ध करवा रही है।
ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए दिए टैब
आशा कुमारी ने कहा कि चूंकि ऑनलाइन माध्यम विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई का सबसे अच्छा साधन है। ऐसे में बहुत से विद्यार्थियों का यह सपना होता है कि पढ़ाई के लिए उनके पास भी कोई मोबाइल, टेबलेट अथवा लैपटाप हो, लेकिन लैपटाप और स्मार्टफोन महंगे होने की वजह से हर कोई बच्चा उन्हें खरीद नहीं पाता। इसी बात को ध्यान में रखकर हिमाचल प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है कि, मेधावी छात्रों को फ्री में लैपटाप और टेबलेट प्रदान किए जाएंगे ताकि वे अच्छे से पढ़ाई कर सकें। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।