HRTC की चलती बस का निकला फ्रंट शीशा, हाईवे पर गिरा

बुधवार को जसूर स्थित वर्कशॉप में टूटे शीशे को सही से स्थापित करवाने के लिए बस को भेजा जाएगा धुलाड़ा से 20 सवारियां लेकर न्यू बस अड्डे के लिए आ रही...

HRTC की चलती बस का निकला फ्रंट शीशा, हाईवे पर गिरा

HRTC की चलती बस का निकला फ्रंट शीशा, हाईवे पर गिरा

बुधवार को जसूर स्थित वर्कशॉप में टूटे शीशे को सही से स्थापित करवाने के लिए बस को भेजा जाएगा

धुलाड़ा से 20 सवारियां लेकर न्यू बस अड्डे के लिए आ रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की चलती बस का फ्रंट शीशा मुगला में अचानक से गिर गया। गनीमत, ये रही कि शीशा गिरते समय कोई भी राहगीर इसकी चपेट में नहीं आया। बस के परिचालक और सवारियों ने मिल कर हाईवे पर गिरे शीशे को उठाकर बस में रखवाकर बस को न्यू बस अड्डे की वर्कशॉप में रखवाया। बताया जा रहा है कि अब बुधवार को जसूर स्थित वर्कशॉप में टूटे शीशे को सही से स्थापित करवाने के लिए बस को भेजा जाएगा। जानकारी के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे न्यू बस अड्डे से HRTC की बस गागला-धुलाड़ा रूट पर सवारियां लेकर रवाना होती है। सायंकाल के समय बस वापस धुलाड़ा से चंबा के लिए आती है। रोजमर्रा की तरह ही मंगलवार को भी बस सवारियां लेकर चंबा आ रही थी कि अचानक मुगला के समीप पहुंचने पर बस का फ्रंट शीशा हाईवे पर गिर गया। हालांकि शीशे की चपेट में कोई नहीं आया। सवारियों रवि कुमार, नरेश कुमार, दलीप कुमार, संजीव कुमार आदि ने बताया कि निगम प्रबंधन की ओर से विभिन्न रूटों पर खटारा बसों को ही भेजा जा रहा है। इसका खामियाजा सवारियों को ही भुगतना पड़ता है।