दोनों बसों के चालकों-परिचालकों के बीच अमूमन दो घंटे की बहस के बाद हुई रजामंदी चंबा-सलूणी मार्ग पर घराट नाला के पास चंबा-लंगेरा रूट की सरकारी और निज...
चंबा-सलूणी मार्ग पर सरकारी और निजी बस में हुई टक्कर
दोनों बसों के चालकों-परिचालकों के बीच अमूमन दो घंटे की बहस के बाद हुई रजामंदी
चंबा-सलूणी मार्ग पर घराट नाला के पास चंबा-लंगेरा रूट की सरकारी और निजी बस की टक्कर हो गई। हादसे में सरकारी बस का शीशा टूट गया। गनीमत, ये रही कि चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर बड़ा हादसा होने से बचा लिया। बसों की टक्कर के दौरान सवारियों में चीख पुकार मच गई। हालांकि, बस में बैठी सभी सवारियां सुरक्षित हैं। मंगलवार दोपहर ढाई बजे घराट नाला में सरकारी और निजी बस के बीच टक्कर हुई। इसके बाद दोनों बसों के चालकों-परिचालकों और सवारियों के बीच में बहस शुरू हो गई। अमूमन दो घंटे तक बहस का क्रम जारी रहा। इसके बाद लोगों ने बीच बचाव करते हुए चालकों की आपसी रजामंदी करवाई। इसके बाद दोनों बसें अपने निर्धारित रूटों पर रवाना हो पाईं।
चंबा डिपो के कार्यवाहक अड्डा प्रभारी बसंत के अनुसार सरकारी बस और निजी बस में टक्कर होने से सरकारी बस का शीशा टूटा
प्रत्यक्षदर्शियों रमेश कुमार, कपिल कुमार, लोकेंद्र कुमार, संजीव कुमार और राजीव ने बताया कि न्यू बस स्टैंड कसाकड़ा से दोपहर 1:00 बजे चंबा-लंगेरा रूट की सरकारी और चंबा-हिमगिरी रूट की निजी बस अपने निर्धारित रूटों पर रवाना हुईं। सरकारी बस में 25 और निजी बस में 20 के करीब सवारियां बैठी थीं। घराट नाला से एक किलोमीटर पीछे निजी बस ने सरकारी बस से पास लिया और आगे जाकर बीच सड़क पर ब्रेक लगा दी। पीछे से आ रही सरकारी बस की निजी बस के साथ टक्कर होने से उसका फ्रंट शीशा टूट गया। बहरहाल, दो घंटे के बाद बसें अपने रूट पर रवाना हो पाईं। चंबा डिपो के कार्यवाहक अड्डा प्रभारी बसंत का कहना है कि सरकारी बस और निजी बस में टक्कर होने से सरकारी बस का शीशा टूटा है। बताया कि निजी बस के चालक ने शीशा बदलवाने को लेकर हामी भरी है। खैर, पुलिस में मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।