HRTC चंबा डिपो की बसों की फटी हुई सीटें, घिसे टायर, खतरे में कट रहा सफर

यात्रियों को न चाहते हुए भी इन खटारा बसों में सफर करना पड़ रहा है जो खतरे से खाली नहीं  परिवहन निगम चंबा डिपो की बसों में सफर खतरे से खाली नही...

HRTC चंबा डिपो की बसों की फटी हुई सीटें, घिसे टायर, खतरे में कट रहा सफर

HRTC चंबा डिपो की बसों की फटी हुई सीटें, घिसे टायर, खतरे में कट रहा सफर

यात्रियों को न चाहते हुए भी इन खटारा बसों में सफर करना पड़ रहा है जो खतरे से खाली नहीं 

परिवहन निगम चंबा डिपो की बसों में सफर खतरे से खाली नहीं है। बसों की सीटें फटी हुई हैं, वहीं इनके टायर भी घिस गए हैं। बस अड्डे में कई बसें खड़ी हैं, जिनके शीशे टूटे हुए हैं और टायर घिस चुके हैं। निगम प्रबंधन इन बसों की सही तरीके से मरम्मत नहीं करवा रहा है। लंबे समय से बसों की सुध नहीं ली जा रही है। इन बसों को रूटों पर दौड़ाया जा रहा है। इससे यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि निगम की कई बसों में खिड़कियां टूटी हुई हैं तो वहीं कई बसों के दरवाजे भी टूटे हैं। जो बसें खड़ी हैं, उनमें भी गंदगी बिखरी है। न चाहते हुए भी यात्रियों को इन खटारा बसों में सफर करना पड़ रहा है, क्योंकि कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां निजी बसें नहीं जाती हैं।

लोगों ने परिवहन निगम से मांग उठाई है कि इन बसों की तुरंत मुरम्मत की जाए, और नई बसें यात्रियों को उपलब्ध की जाए

कैलाश कुमार, अनिल कुमार, सुनील कुमार, नीरज कुमार, सीमा, मीना देवी, कुसमो देवी आदि का कहना है कि परिवहन निगम की बसों में बैठने से काफी भय लगने लगा है क्योंकि बसों की सीटें फटी हैं। कई बसों के शीशे टूट चुके हैं। बसें पूरी तरह से खटारा हो चुकी हैं। लंबे समय से चंबा डिपो के लिए नई बसें नहीं आई हैं। लोगों ने परिवहन निगम से मांग उठाई है कि नई बसें उपलब्ध की जाए और इन बसों की मरम्मत की जाए। एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधन शुगल सिंह का कहना है कि नई बसों की डिमांड भेजी है। उम्मीद है कि जल्द चंबा डिपो को नई बसें मिल जाएं।