न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कर्म प्रताप सिंह ठाकुर की प्री-लोक अदालत में मोटर वाहन अधिनियम के करीब 200 चालान पेश हुए। इनमें से 57 चालानों के...
यातायात नियमों की अवहेलना करना पड़ा भारी 57 वाहन चालकों से वसूला 74 हजार जुर्माना
न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कर्म प्रताप सिंह ठाकुर की प्री-लोक अदालत में मोटर वाहन अधिनियम के करीब 200 चालान पेश हुए। इनमें से 57 चालानों के तहत 64,000 रुपये का जुर्माना वाहन चालकों से वसूला गया। साथ ही भविष्य में यातायात नियमों की अवहेलना करते पकड़े जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करने को लेकर भी चेताया गया। प्री-लोक अदालत में करीब 143 लोग अदालत में पेश नहीं हुए हैं। उन्हें आगामी तिथि पर न्यायालय में पेश होने के लिए समन जारी किए गए। गौरतलब है कि प्री-लोक अदालत में लोगों की सहमति से ही मामलों का निपटान किया जाता है