सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इंदिरा गांधी प्यारी बहना योजना के तहत सम्मान निधि के भुगतान पर ब्रेक लग गई है। ऐसे में आवेदन करने वाली महिलाएं विभागीय का...
आवेदन किए इतने दिन हो गए, कब मिलेंगे 1500 रुपये
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इंदिरा गांधी प्यारी बहना योजना के तहत सम्मान निधि के भुगतान पर ब्रेक लग गई है। ऐसे में आवेदन करने वाली महिलाएं विभागीय कार्यालयों में सम्मान निधि मिलने को लेकर जानकारी जुटा रही हैं।
विभागीय अधिकारियों से सवाल कर रही हैं कि साहब, आवेदन किए इतने दिन हो गए, 1500 रुपये कब मिलेंगे। अधिकारी उनसे अभी बजट की व्यवस्था नहीं होने की बात कह रहे हैं। इन दिनों मिंजर मेला भी चल रहा है। ऐसे में महिलाओं को उम्मीद है कि अगर इस सप्ताह राशि डाली जाती है तो उन्हें काफी राहत मिलेगी।
अब तक सरकार की योजना के तहत जिले में 1245 महिलाओं को ही सम्मान निधि मिली है। अप्रैल, मई और जून की किस्तों का भुगतान सरकार ने एक मुश्त किया है। महिलाओं के खाते में 4500-4500 रुपये की राशि डाल दी गई है। बहरहाल, अब पिछले करीब दो माह से सम्मान निधि का भुगतान नहीं हुआ है। महिलाएं सम्मान निधि मिलने का इंतजार कर रही हैं।
गौरतलब है कि जिले में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना के तहत आवेदनों की संख्या पचास हजार से अधिक पहुंच गई है। 50,000 में से सिर्फ 1245 महिलाओं को ही सम्मान निधि का भुगतान एक साथ हुआ है। आवेदन करने वाली शेष महिलाओं का इंतजार बढ़ता जा रहा है। बहरहाल, नियमित तौर पर सम्मान निधि का भुगतान न होने के कारण महिलाएं निराश हैं। महिलाओं में संतोष देवी, भारती देवी, रेखा देवी, सुमित्रा देवी का कहना है कि सरकार ने योजना तो शुरू की है, मगर किस्त का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
--
जिला कल्याण अधिकारी चमन शर्मा ने कहा कि अब तक 1245 महिलाओं को तीन माह की सम्मान निधि एक साथ डाली गई है। बजट का प्रावधान होते ही शेष महिलाओं को भी यह सौगात दी जाएगी।