कल्हेल-बंजली मार्ग पर सालवीं नाला में रोड की कटिंग के दौरान जेसीबी चालक पर 15 लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान एक व्यक्ति ने तेज धार हथियार से चालक की...
जेसीबी चालक पर हमला, बाजू पर लगे चार टांके
कल्हेल-बंजली मार्ग पर सालवीं नाला में रोड की कटिंग के दौरान जेसीबी चालक पर 15 लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान एक व्यक्ति ने तेज धार हथियार से चालक की बाजू पर वार कर उसे लहूलुहान कर दिया।
घायल जेसीबी चालक को हेल्परों ने लोगों की भीड़ से छुड़ाकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर जेसीबी चालक को चार टांके लगाए गए। पुलिस थाना तीसा में पीड़ित ने पहचाने गए छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस को सौंपी शिकायत में पीड़ित योगराज पुत्र किशोरी लाल गांव सियावल डाकघर गनेड़ ने बताया कि ठेकेदार नजीर मुहम्मद ने कल्हेल-बंजली मार्ग पर सालवीं नाला में रोड कटिंग का कार्य लिया है। बताया कि वह ठेकेदार की जेसीबी चलाता हैं। 25 मार्च 2025 को वह सुबह छह बजे मार्ग पर अपनी जेसीबी चला रहा था। सवा सात बजे उसने मार्ग पूरी तरह से बहाल कर दिया।
सुबह अमूमन पौने नौ बजे के करीब 15 लोग वहां पर आ पहुंचे और उसके साथ गाली-गलौज करते हुए चलती जेसीबी पर चढ़ गए। गुस्साए लोगों ने जेसीबी की खिड़की खोलकर उसे मारना शुरू कर दिया। उन लोगों में से वह जान मुहम्मद गांव घीयुणी, बिट्टू गांव घीयुणी, याकूब निवासी फंगड़ोता, हकीम गांव द्रेवड़, फौजी गांव रेला, जट्ट गांव खलोगा को पहचानता है।
बताया कि एक व्यक्ति ने डंडे और दूसरे ने तेजधार हथियार से उसकी बाजू पर हमला कर उसे चोटिल किया। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर छह लोगाें के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है।