कार पर जाली नंबर प्लेट लगाकर बच्चे की किडनैपिंग

पड़ोसी राज्य पंजाब के पठानकोट में शुक्रवार दोपहर बाद बच्चे की किडनैपिंग में चंबा जिला के डलहौजी उपमंडल के नंबर की कार के प्रयोग के बाद हडक़ंप मच गया। ह...

कार पर जाली नंबर प्लेट लगाकर बच्चे की किडनैपिंग

कार पर जाली नंबर प्लेट लगाकर बच्चे की किडनैपिंग

पड़ोसी राज्य पंजाब के पठानकोट में शुक्रवार दोपहर बाद बच्चे की किडनैपिंग में चंबा जिला के डलहौजी उपमंडल के नंबर की कार के प्रयोग के बाद हडक़ंप मच गया। हालांकि पुलिस की पड़ताल में पाया गया कि किडनैपिंग वाली कार पर जाली नंबर की प्लेट लगाई गई है। पुलिस ने कार के उल्लेखित नंबर का रिकार्ड जांचने पर मालिक का पता तलाश लिया। इस दौरान कार मालिक ने टांडा में होने की बात कही। इसके बाद ही पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस ने किडनैपिंग के बाद पंजाब पुलिस के इनपुट के आधार पर चंबा-पठानकोट एनएच पर स्थित तुनुहट्टी बैरियर पर चौकसी बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाद पठानकोट के शैली मार्ग से एक बच्चे को किडनैप कर लिया गया। किडनैपरों ने बच्चे के परिजनों से दो करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की है। पंजाब पुलिस ने मामले की पडताल के मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों में डलहौजी उपमंडल के नंबर प्लेट की कार के किडनैपिंग में प्रयोग होने की बात पाई। इस पर पंजाब पुलिस ने हिमाचल पुलिस से संपर्क किया।

पंजाब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद कार सहित बच्चे का हुलिया व किडनैपरों के फिरौती पत्र को हिमाचल पुलिस के साथ सांझा किया। पंजाब पुलिस के इनपुट के बाद हिमाचल पुलिस ने हरकत में आते हुए विभिन्न व्हाट्सऐप ग्रुप में सूचना को शेयर करने के साथ ही पडताल आरंभ कर दी। डलहौजी पुलिस थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर जगवीर सिंह ने बताया कि पंजाब पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर किडनैपिंग में प्रयोग कार के नंबर की जांच पर पाया गया है कि यह कार सलूणी उपमंडल के ज्वांस गांव के व्यक्ति की है। इस व्यक्ति से बात होने पर बताया कि कार अभी टांडा मेडिकल कालेज में है। व्यक्ति ने टांडा में पार्क अपनी कार की फोटो भी शेयर की है। ऐसे में माना जा रहा है कि किडनैपरों ने जाली नंबर की प्लेट का प्रयोग कर वारदात को अंजाम दिया है। पंजाब पुलिस के इनपुट के बाद चौकसी बढ़ा दी गई है।