सुबह करीब दस बजे से दोपहर तक महिलाओं की आवाजाही रही जारी प्रदेश सरकार की इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह...
चम्बा जिला में प्रचंड धूप में भी इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि के लिए लगीं लंबी कतारें
सुबह करीब दस बजे से दोपहर तक महिलाओं की आवाजाही रही जारी
प्रदेश सरकार की इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सोमवार को जिला कल्याण विभाग के कार्यालय में खासी भीड़ देखी गई। कार्यालय से लेकर मुख्य मार्ग तक प्रचंड धूप के बीच महिलाएं फॉर्म जमा करवाने के लिए बारी का इंतजार करती रहीं। सुबह करीब दस बजे से दोपहर तक महिलाओं की आवाजाही जारी रही। सरकार की ओर से योजना के तहत तीन माह की किस्त जारी कर दी गई है। जानकारी के अनुसार अब तक करीब 24,000 आवेदन जिला रोजगार कार्यालय के पास पहुंच गए हैं। विभाग की ओर से इन आवेदनों की छंटनी की जा रही है। साथ ही तमाम औपचारिकताओं की बारीकी से जांच की जा रही है। योजना के तहत हर माह सरकार पात्र महिलाओं को 1500 रुपये की राशि जारी करेगी।
आगामी किस्तें अब बजट आने के बाद डाली जाएगी
गौरतलब है कि इसी माह सरकार की ओर से जिला चंबा के लिए करीब 56 लाख रुपये का बजट जारी किया गया था। इसके तहत 1245 महिलाओं के खाते में अप्रैल से जून तक की तीन किस्तें एक साथ डाली जा रही हैं। विभाग ने इसकी सूची बैंकों को उपलब्ध करवा दी है। यहां से यह राशि लाभार्थियों के खातों में डाली जा रही है। जिला कल्याण अधिकारी चमन शर्मा ने बताया कि विभाग योजना के तहत आवेदन लिए जा रहे हैं। तीन माह की किस्त महिलाओं के खाते में डाली जा रही है। बताया कि अब बजट आने के बाद आगामी किस्तें डाली जाएगी।