नवजात बच्ची को किसी ने झाड़ियों में दिया फैंक जिला चम्बा के संगेरा में एक नवजात शिशु (बच्ची) का शव नहर के किनारे मिला है। पुलिस ने नवजात के श...
ममता फिर हुई शर्मसार, नहर किनारे झाड़ियों में मिला नवजात बच्ची का शव
नवजात बच्ची को किसी ने झाड़ियों में दिया फैंक
जिला चम्बा के संगेरा में एक नवजात शिशु (बच्ची) का शव नहर के किनारे मिला है। पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जिले की प्लयूर पंचायत के संगेरा बड़ोह के मध्य से गुजर रही पन विद्युत परियोजना की नहर किनारे सोमवार शाम को किसी व्यक्ति ने नवजात बच्ची का शव देखा। इसकी सूचना संबंधित पंचायत प्रधान को दी। सूचना मिलने के बाद पंचायत प्रधान मौके पर पहुंचे। नवजात बच्ची को किसी ने नहर किनारे झाड़ियों में फैंक दिया था। प्रधान ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
आशा वर्कर के माध्यम से संबंधित क्षेत्र की पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की जानकारी जुटाई जा रही
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ लोगों से भी पूछताछ की। इसके बाद नवजात बच्ची का शव मैडिकल कॉलेज चम्बा लाया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशा वर्कर के माध्यम से संबंधित क्षेत्र की पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की जानकारी जुटाई जा रही है। एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ मैडिकल कॉलेज चम्बा लाया है। जहां पर उसका मैडिकल करवाया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।