विधायक नीरज नैय्यर ने नवाजे मंगला स्कूल के मेधावी विद्यार्थी

चंबा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंगला में वा​​र्षिक समारोह के दौरान प्रस्तुति देते बच्चे  सदर के विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि सरकार ने...

विधायक नीरज नैय्यर ने नवाजे मंगला स्कूल के मेधावी विद्यार्थी

विधायक नीरज नैय्यर ने नवाजे मंगला स्कूल के मेधावी विद्यार्थी

चंबा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंगला में वा​​र्षिक समारोह के दौरान प्रस्तुति देते बच्चे 

सदर के विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि सरकार ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को घर-द्वार बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक की भूमिका बेहद अहम होती है। वह मंगला स्कूल में वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने वर्ष भर में आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। कहा कि शिक्षक बच्चों को ज्ञान देने के साथ उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में सफलता की राह भी दिखाते हैं। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने और पढ़ाई-लिखाई के साथ खेलकूद, सांस्कृतिक तथा अन्य सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने का आह्वान किया। इससे पहले विधायक का स्कूल प्रधानाचार्य नरेंद्र भारद्वाज ने स्वागत किया और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य ने स्कूली की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विधायक ने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 11 हजार रुपये की राशि देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर, डिप्टी डीईओ जितेश्वर सूर्या, एसएमसी अध्यक्ष संजय रैना और स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।