बिजली बोर्ड चंबा ने ठेकेदार को जारी किया कारण बताओ नोटिस विद्युत उपमंडल कोटी के तहत आते क्षेत्र में ठेकेदार पर मनमानी कर बिजली बंद करना भारी...
बिजली बंद करने पर ठेकेदार को नोटिस, बिजली बोर्ड ने दो दिन में मांगा जवाब
बिजली बोर्ड चंबा ने ठेकेदार को जारी किया कारण बताओ नोटिस
विद्युत उपमंडल कोटी के तहत आते क्षेत्र में ठेकेदार पर मनमानी कर बिजली बंद करना भारी पड़ गया है। बिजली बोर्ड चंबा ने ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ठेकेदार को दो दिन के भीतर इसका जवाब देना होगा। अगर ठेकेदार जवाब नहीं देता है तो बोर्ड की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड की ओर से इस तरह का कदम उठाने का मकसद ठेकेदारों पर शिकंजा कसना है, जिससे इस तरह का कारनामा दोबारा कोई ठेकेदार न कर सकें। बोर्ड इस कारनामे के लिए ठेकेदार पर पेनल्टी भी लगा सकता है।
कनिष्ठ अभियंता के पूछने पर ठेकेदार करने लगा बहस
गौरतलब है कि क्षेत्र में एक ठेकेदार ने बिना बिजली बोर्ड को सूचित किए अपना कार्य निकलवाने के लिए क्षेत्र की बिजली बंद कर दी। इससे क्षेत्र के हजारों बिजली उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिना बिजली प्रचंड गर्मी के दिन गुजारना पड़ा। जब कनिष्ठ अभियंता ने ठेकेदार से पूछा तो वह बहस करने लगा। बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता प्रवेश ठाकुर ने बताया कि ठेकेदार को नोटिस भेजा गया है। दो दिन का समय ठेकेदार को दिया गया है। कहा कि उपभोक्ताओं की परेशानी और बिजली बंद करने पर बोर्ड ठेकेदार पर पेनल्टी भी लगा सकता है।