सलूणी की ग्राम पंचायत बयाना के पंचायत प्रतिनिधि फर्जी हस्ताक्षर की जांच पर अड़े

बयाना पंचायत में क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी, फर्जी हस्ताक्षर करने वालों  पर कार्रवाई की मांग ग्राम पंचायत बयाना के ग्राम रोजगार सेवक के तबा...

सलूणी की ग्राम पंचायत बयाना के पंचायत प्रतिनिधि फर्जी हस्ताक्षर की जांच पर अड़े

सलूणी की ग्राम पंचायत बयाना के पंचायत प्रतिनिधि फर्जी हस्ताक्षर की जांच पर अड़े

बयाना पंचायत में क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी, फर्जी हस्ताक्षर करने वालों  पर कार्रवाई की मांग

ग्राम पंचायत बयाना के ग्राम रोजगार सेवक के तबादले में फर्जी हस्ताक्षर की जांच की मांग को लेकर उपप्रधान व वार्ड मेंबर का क्रमिक अनशन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। उन्होंने कहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच के बाद ही क्रमिक अनशन से हटेगें। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ग्राम पंचायत बयाना के ग्राम रोजगार सेवक का पंचायत प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन के आधार पर तबादला कर दिया गया था। इस ज्ञापन में पंचायत उपप्रधान व दो वार्ड मेंबर ने उनके फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग उठाई थी।

फर्जी हस्ताक्षर करके शिकायत की गई है कि ग्राम रोजगार सेविका कार्य नहीं करती 

मगर उपरोक्त पंचायत प्रतिनिधियों ने जांच न होने की सूरत में पिछले कल से क्रमिक अनशन आरंभ कर दिया है। बयाना पंचायत के उपप्रधान अजय भारद्वाज, वार्ड मेंबर नरैण सिंह और वार्ड मेंबर एवं युवक मंडल प्रधान चैन लाल ने स्पष्ट किया है कि पंचायत के ग्राम रोजगार सेवक के तबादले के साथ उन्हें कोई लेना देना नहीं है, क्योंकि ग्राम रोजगार सेवक सरकारी कर्मचारी हैं और विभाग कही भी सरकारी कर्मचारी का तबादला कर सकता है। उन्होंने कहा कि उनका क्रमिक अनशन करने का मकसद यह कि किसी के द्वारा उनके फर्जी हस्ताक्षर करके शिकायत की गई है कि ग्राम रोजगार सेवक कार्य नहीं करती है। उन्होंने मांग उठाई कि फर्जी हस्ताक्षर करने की जांच के साथ ही दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।