हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद पेंशनर्ज कल्याण संघ की चंबा शाखा की मासिक बैठक गुरुवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष मुकेश बेदी ने क...
वित्तीय लाभ न मिलने से पेंशनर्ज खफा
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद पेंशनर्ज कल्याण संघ की चंबा शाखा की मासिक बैठक गुरुवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष मुकेश बेदी ने की। बैठक में वक्ताओं ने विद्युत बोर्ड प्रबंधन व सरकार की कुनीतियों के कारण कर्मचारियों व पेंशनरों को पेश आ रही दिक्कतों पर नाराजगी जाहिर की गई। उन्होंने कहा कि इन कुनीतियों के चलते कर्मचारियों व पेंशनरों को देय वित्तीय भुगतानों की अदायगी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार व बोर्ड प्रबंधन के इस रवैये की कड़ी निंदा की। शाखा अध्यक्ष मुकेश बेदी ने कहा कि बोर्ड के कर्मचारी व पेंशनर पिछले काफी समय से देय वित्तीय लाभों की मांग विभिन्न मंचों पर उठाते आ रहे हैं, लेकिन सिवाय आश्वासन के कुछ भी हासिल नहीं हो पा रहा है।
इसके चलते कर्मचारियों व पेंशनरों में सरकार व बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी बढ़ती जा रही है। उन्होंने बोर्ड प्रबंधन व सरकार को चेताया है कि वे कर्मचारियों व पेंशनरों के सब्र का इम्तिहान न लें। अन्यथा हक पाने के लिए बोर्ड कर्मचारी व पेंशनर कड़े कदम उठाने को बाध्य होंगें। इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार व बोर्ड प्रबंधन की होगी। इस मौके पर पेंशनर्स शाखा के पदाधिकारियों के अलावा सदस्य मौजूद रहे।