लोगों का कहना है कि यहाँ 250 केवी का ट्रांसफॉर्मर वर्षो पुराना है बनीखेत परिक्षेत्र में जरा से बादल छा जाने और बारिश होने से बिजली गुल हो जा...
बनीखेत में जरा सी बारिश होते ही गुल हो जाती बत्ती, लोग परेशान
लोगों का कहना है कि यहाँ 250 केवी का ट्रांसफॉर्मर वर्षो पुराना है
बनीखेत परिक्षेत्र में जरा से बादल छा जाने और बारिश होने से बिजली गुल हो जा रही है। इससे लोगों की दिक्कतें काफी बढ़ रही हैं। बीते दिन से बनीखेत, डलहौजी, समलेऊ, मझधार के आसपास के गांवों में बिजली गुल हो रही है। ऐसे में तेज गर्मी के चलते लोगों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शोपीस बन गए हैं। लोगों का कहना है कि 250 केवी का वर्षो पुराना ट्रांसफॉर्मर है। यहां समय बिजली का अघोषित कट लगने से लोगों को परेशानी होती है। हालांकि, बिजली बोर्ड को कई बार समस्या का समाधान करने के लिए अवगत करवाया गया है, मगर समस्या का आज तक समाधान नहीं हो पाया है।
बिजली बोर्ड डलहौजी के अधिशासी अभियंता पंकज राठौर ने कहा कि इस समस्या का समाधान करने के लिए सहायक अभियंता को दिए गए आदेश
लोगों में अनिल कुमार, रोशन लाल, विनीत कुमार, रोहित कुमार, नेक सिंह और किशन चंद ने कहा कि बरसात के वक्त ज्यादा बिजली की दिक्कत होती है। हल्की सी बारिश होने से बिजली गुल हो जाती है। लोगों को अंधेरे में ही रातें काटनी पड़ती है स्थानीय लोगों ने बिजली बोर्ड के अधिकारियों से मांग उठाई है कि इस समस्या को लेकर उचित कदम उठाएं। उधर, बिजली बोर्ड डलहौजी के अधिशासी अभियंता पंकज राठौर ने कहा कि इस समस्या का समाधान करने के लिए सहायक अभियंता को आदेश दिए गए हैं। लाइन को भी दुरुस्त किया जा रहा है।