सुरंगाणी-बड़ोह मार्ग पर पुलिस ने राहगीर से बरामद की चरस

पुलिस थाना किहार के तहत पुलिस चौकी सुरंगाणी की टीम ने एक व्यक्ति को चरस के साथ पकड़ा है। तलाशी के दौरान पुलिस ने व्यक्ति के कब्जे से 325 ग्राम चरस बरा...

सुरंगाणी-बड़ोह मार्ग पर पुलिस ने राहगीर से बरामद की चरस

सुरंगाणी-बड़ोह मार्ग पर पुलिस ने राहगीर से बरामद की चरस

पुलिस थाना किहार के तहत पुलिस चौकी सुरंगाणी की टीम ने एक व्यक्ति को चरस के साथ पकड़ा है। तलाशी के दौरान पुलिस ने व्यक्ति के कब्जे से 325 ग्राम चरस बरामद की है।
पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस थाना किहार में मामला दर्ज कर लिया है। मामले में संलिप्त व्यक्ति की पहचान जय कुमार निवासी गांव अरियास डाकघर जसौरगढ़ी तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है। पुलिस पता लगा रही है कि व्यक्ति चरस कहां भेजने वाला था।
शनिवार शाम को सुरंगाणी-बड़ोह मार्ग पर पुलिस टीम मौजूद थी। तीसा की तरफ से आ रहा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस ने उसे रोककर नाम-पता पूछा। तलाशी में उसके कब्जे से 325 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने इसकी पुष्टि की है।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें