बनीखेत बैकुंठनगर के पास HRTC बस की प्रैशर पाइप फटी, बड़ा हादसा टला

चालक की मुस्तैदी से बड़ा हादसा होते होते टल गया   पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच पर बैकुंठनगर के समीप जा रही HRTC की बस की प्रैशर पाइप फट गई। गनीमत...

बनीखेत बैकुंठनगर के पास HRTC बस की प्रैशर पाइप फटी, बड़ा हादसा टला

बनीखेत बैकुंठनगर के पास HRTC बस की प्रैशर पाइप फटी, बड़ा हादसा टला

चालक की मुस्तैदी से बड़ा हादसा होते होते टल गया  

पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच पर बैकुंठनगर के समीप जा रही HRTC की बस की प्रैशर पाइप फट गई। गनीमत यह रही कि चालक ने मुस्तैदी दिखाते हुए बस को नियंत्रित कर लिया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस दौरान बस में एक दर्जन के करीब यात्री सफर कर रहे थे। उक्त बस (एचपी 68-5003) चम्बा से बैजनाथ जा रही थी। इस दौरान बनीखेत के पास बैंकुठनगर पहुंचने पर बस की प्रैशर पाइप फट गई। बस के अचानक बंद होने से यात्री सहम गए। बस खराब होने के बाद बनीखेत व उससे आगे जाने वाले यात्री करीब एक किलोमीटर पैदल चलकर बनीखेत बस स्टैंड तक पहुंचे, वही दूर जाने वाले यात्री बस में बैठ कर बस के ठीक होने का इंतजार करते नजर आए। लोगों का कहना है कि आए दिन निगम की बसें सड़क पर यहां-वहां हांफ जाती हैं, जिसके कारण आम जनता को परेशानी उठानी पड़ती है।

छोटे रूटों पर पुरानी व खटारा बसें चलाई जा रही हैं जो बीच रास्ते में ही हांप रही हैं 

लोगों ने सरकार और एचआरटीसी के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए कहा कि जनता कि सहूलियत के लिए और सरकारी बस मे लोगों का सफर आरामदायक हो इसके लिए सरकार को लम्बी दूरी पर चलने के लिए नई बसों को लगाना चाहिए, लेकिन लंबे छोटे रूटों पर पुरानी व खटारा बसें चलाई जा रही हैं जोकि आए दिन सड़क किनारे खराब हो जाती हैं जिससे लोगो को परेशानी उठानी पड़ती है। लोगो नें सरकार से मांग उठाई है कि हिमाचल पथ परिवहन कि बसों कि दशा को दुरुस्त किया जाए ताकि आम लोगों को बीच रास्ते में परेशानी न उठानी पड़े, वही लम्बे रूटों पर खटारा बसों कि जगह नई बसें चलाई जाएं।