जनजातीय क्षेत्र भरमौर-पांगी की ऊपरी चोटियों में हल्का हिमपात होने से ठंड में हुआ इजाफा मौसम के करवट बदलते ही जिला मुख्यालय चंबा में दोपहर के समय बा...
चंबा में बारिश शुरू, ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात
जनजातीय क्षेत्र भरमौर-पांगी की ऊपरी चोटियों में हल्का हिमपात होने से ठंड में हुआ इजाफा
मौसम के करवट बदलते ही जिला मुख्यालय चंबा में दोपहर के समय बारिश का क्रम आरंभ हो गया। वहीं, जनजातीय क्षेत्र भरमौर-पांगी की ऊपरी चोटियों में हल्का हिमपात होने से ठंड में इजाफा हो गया। शहर में खरीदारी व अन्य कार्यों के सिलसिले में पहुंचे लोगों को यकायक आरंभ होने वाली बारिश से बचने के लिए दुकानों की ओट तक लेनी पड़ी। वहीं, कई लोग छाते लेकर अपने घरों से बाहर निकले। कुल मिलाकर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद जिले की ऊपरी चोटियों में हल्की बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश होने से बागवानों-किसानों ने राहत की साँस ली है।