स्टाफ नर्स भर्ती के लिए 10 जनवरी से पहले दर्ज करवाएं नाम

जिले के जीएनएम और बीएससी नर्सिंग पास (10+2 विज्ञान संकाय से) जो आवेदक उपरोक्त बैच और श्रेणी में पात्र हैं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल...

स्टाफ नर्स भर्ती के लिए 10 जनवरी से पहले दर्ज करवाएं नाम

स्टाफ नर्स भर्ती के लिए 10 जनवरी से पहले दर्ज करवाएं नाम

जिले के जीएनएम और बीएससी नर्सिंग पास (10+2 विज्ञान संकाय से) जो आवेदक उपरोक्त बैच और श्रेणी में पात्र हैं

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश शिमला की ओर से स्टाफ नर्स के 28 पदों को भरने के लिए बैचवाइज भर्ती की जा रही हैं। जिला रोजगार अधिकारी चंबा अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि जिले के जीएनएम और बीएससी नर्सिंग पास (10+2 विज्ञान संकाय से) जो आवेदक उपरोक्त बैच और श्रेणी में पात्र हैं। वे अपना नाम 10 जनवरी, 2025 से पहले संबंधित रोजगार कार्यालय में दर्ज करवा लें।

 रोजगार कार्यालय में पंजीकरण व अपने नाम की पुष्टि करवा लें

वहीं, जिन्होंने नाम पंजीकृत करवा लिया है वे एक बार अपने नाम की पुष्टि करवा लें। उन्होंने बताया कि बैचवाइज भर्ती में सामान्य वर्ग श्रेणी में दिसंबर 2010 तक बैच के, सामान्य वर्ग श्रेणी में (ईडब्ल्यूएस) दिसंबर 2012 बैच के, अनुसूचित जाति वर्ग श्रेणी में जून 2011 तक बैच के, अनुसूचित जाति (बीपीएल) दिसंबर 2016 तक बैच के और अनुसूचित जाति (डब्ल्यूएफएफ) दिसंबर 2017 तक बैच के अभ्यर्थी पात्र होंगे। इसी तरह अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में दिसंबर 2012 बैच तक के और अन्य पिछड़ा वर्ग (बीपीएल) दिसंबर 2014 तक बैच के आवेदक पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जनजाति के वर्ग श्रेणी में दिसंबर 2015 तक बैच के आवेदक पात्र होंगे।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें