खून से लथपथ पड़े पति की जान बचाने के लिए 20 मिनट तक मदद के लिए चिलाती रही पत्नी जमीन के एक टुकड़े के लिए बहन ने ही पति के साथ मिलकर अपनी बहन का सुह...
जमीन के लिए कर दिया रिश्ते का खून, 20 मिनट तक मदद के लिए चिल्लाती रही महिला
खून से लथपथ पड़े पति की जान बचाने के लिए 20 मिनट तक मदद के लिए चिलाती रही पत्नी
जमीन के एक टुकड़े के लिए बहन ने ही पति के साथ मिलकर अपनी बहन का सुहाग उजाड़ दिया। चुराह में दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। पति के साथ बहन के घर पहुंची उसकी बहन को क्या पता था कि वह जमीन के लिए अपने ही रिश्तों का खून कर देंगे। बताया जा रहा है कि दोनों बहनों में जमीन का बंटवारा पहले ही हो चुका था लेकिन एक बहन उस बंटवारे से खुश नहीं थी। यही वजह रही कि उसने पति के साथ मिलकर अपने ही जीजा की जान ले ली। घटना स्थल पर खून से लथपथ पड़े पति की जान बचाने के लिए पत्नी 20 मिनट तक मदद के लिए बिलखती रही। उनकी चीख पुकार किसी ने भी नहीं सुनी क्योंकि महिला का घर गांव से करीब 200 मीटर की दूरी पर था। यही वजह रही कि जब यह घटना घटी तो अन्य ग्रामीणों को भी इसकी भनक तक नहीं लग पाई।
सूचना मिलते ही नकरोड़ पुलिस चौकी और तीसा थाना की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं
जैसे ही गांववासियों ने महिला के रोने और चीखने की आवाजें सुनीं तो दौड़ कर उसकी मदद के लिए पहुंच गए लेकिन, इससे पहले कि गांववासी उनके पति को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा पाते, सिर पर लगी गंभीर चोट के कारण उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने जब बेसुध पड़े पुन्नू राम की नब्ज टटोली तो उससे पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है। इसको लेकर जैसे ही ग्रामीणों ने रतो देवी को बताया तो वह भी बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ीं। ग्रामीणों और बच्चों ने जैसे-तैसे करके उन्हें संभाला। वहीं, ग्रामीणों ने तुरंत इस घटना की सूचना पंचायत प्रधान को दी। पंचायत प्रधान मंजू देवी ने इस घटना के बारे में पुलिस को बताया। उसके बाद नकरोड़ पुलिस चौकी और तीसा थाना की टीमें वहां पहुंचीं। इस घटना में पुन्नू राम के 18 वर्षीय बेटा और सात वर्षीय बेटी के सिर से पिता का साया छिन गया। पत्नी विधवा हो गई। परिवार में कमाने वाला कोई नहीं बचा।