भंजराडू में अंतरराज्यीय बस अड्डा बनने के बाद इसकी सुरक्षा दीवारों में पड़ी दरारें अब पूर्णतः दरुस्त भंजराड़ू में 6.11 करोड़ से नई तकनीक बने अ...
भंजराड़ू से कहीं की भी बस पकड़ सकेंगे चुराह के बाशिंदे
भंजराडू में अंतरराज्यीय बस अड्डा बनने के बाद इसकी सुरक्षा दीवारों में पड़ी दरारें अब पूर्णतः दरुस्त
भंजराड़ू में 6.11 करोड़ से नई तकनीक बने अंतरराज्यीय बस अड्डे की लोगों को सौगात मिल ही गई। अब चुराह के बाशिंदे भंजराड़ू से ही जिला समेत बाहरी जिलों के लिए भी आसानी से आवाजाही कर सकेंगे। भंजराडू में अंतरराज्यीय बस अड्डा बनने के बाद इसकी सुरक्षा दीवारों में दरारें आ गई थीं। इसके बाद आनन-फानन में पेवर उखाड़कर नए सिरे से इसे तैयार किया गया। दो मंजिला अंतरराज्यीय बस अड्डे के भवन में दुकानें, महिला-पुरुष प्रतीक्षा कक्ष और शौचालयों का निर्माण किया गया है। अड्डे के प्रथम तल में लॉकर रूम, पूछताछ कक्ष, अड्डा प्रभारी कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष, शौचालयों की व्यवस्था है। दूसरे तल पर व्यावसायिक गतिविधियों के लिए हॉल, यूटिलिटी रूम, रसोईघर और रेस्टोरेंट की व्यवस्था है।
बस अड्डे की सौगात मिलने से चुराह की 55 पंचायतों सनवाल, झज्जाकोठी, देहग्रा,शलेलाबाडी, थनेईकोठी, कुठेड़ बदौरा, हरतवास, सेईकोठी, मंगली, बौदेडी, जुनास, गुईला, सत्यास, शिरी, बैरागढ़, घुलेई,टेपा, देवीकोठी, गुवाडी- खुशनगरी,पधर, भंजराड़ू, खजुआ, जुगरा, बिहाली, तीसा-1, तीसा-2 नेरा, लेसुई, गंडफरी, भराडा़, टिकरीगढ़, देहरोग, चांजू,चरडा़, बगेईगढ़, देहरा,जसौरगढ़, दिलोला डौरी,थल्ली, चिल्ली शतेवा, आयल हिमगिरि की पौने दो लाख की आबादी को लाभ मिलेगा। चुराह से कांग्रेस प्रत्याशी यशवंत खन्ना ने बताया कि चुराह के लोगों को मुख्यमंत्री ने 6.11 से बने बस अड्डे की सौगात दे दी है।