चुराह के डिकरीयुंड की साक्षी ने पहले ही प्रयास में पास किया नीट

साक्षी की प्रारंभिक शिक्षा जेआरटी मेमोरियल पब्लिक स्कूल तीसा से हुई चुराह तहसील के डिकरीयुंड गांव की साक्षी शर्मा पुत्री प्रमोद शर्मा ने पहले ही प्...

चुराह के डिकरीयुंड की साक्षी ने पहले ही प्रयास में पास किया नीट

चुराह के डिकरीयुंड की साक्षी ने पहले ही प्रयास में पास किया नीट

साक्षी की प्रारंभिक शिक्षा जेआरटी मेमोरियल पब्लिक स्कूल तीसा से हुई

चुराह तहसील के डिकरीयुंड गांव की साक्षी शर्मा पुत्री प्रमोद शर्मा ने पहले ही प्रयास में नीट पास कर लिया है। उन्होंने 750 में से 626 अंक हासिल किए हैं। उनका चयन आईजीएमसी शिमला के लिए हुआ है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता पूजा शर्मा, पिता प्रमोद शर्मा समेत अपने भाई-बहनों, गुरुओं को दिया है। उनका सपना हृदयरोग विशेषज्ञ बनना है। साक्षी शर्मा ने बताया कि उनके पिता भारतीय सेना में रहे। कारगिल युद्ध में उन्होंने पाकिस्तानी सैनिकों के खूब छक्के छुड़ाए थे। सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद वर्तमान में पटवार सर्किल जुंगरा में पटवारी हैं। माता गृहिणी हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा जेआरटी मेमोरियल पब्लिक स्कूल तीसा से हुई है। जमा एक और दो की शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तीसा में हुई।