NHPC प्रबंधन ने शहर में लगाईं सोलर पैनल लाइट, लोगों में खुशी की लहर उपमंडल मुख्यालय के मुख्य चौक पर स्थापित हाई मास्ट लाइट करीब पांच वर्षों के बाद...
सलूणी का संकट हुआ खत्म, मेन चौक हुआ रोशन
NHPC प्रबंधन ने शहर में लगाईं सोलर पैनल लाइट, लोगों में खुशी की लहर
उपमंडल मुख्यालय के मुख्य चौक पर स्थापित हाई मास्ट लाइट करीब पांच वर्षों के बाद एक बार फिर से जगमगा उठी है। एनएचपीसी प्रबंधन की ओर से हाई मास्क लाइट को हटाकर सोलर पैनल लाइटें लगा दी गई हैं। जनहित की इस समस्या के हल हेतु कस्बावासियों ने विधायक डीएस ठाकुर का विशेष तौर से आभार जताया है। उल्लेखनीय है कि उपमंडल मुख्यालय में एनएचपीसी के बैरास्यूल पावर स्टेशन सुरंगाणी की ओर से हाई मास्क लाइट स्थापित की गई थी। आरंभिक दौर में इस हाई मास्क लाइट के बिजली के बिल का भुगतान व्यापार मंडल करता रहा। मगर बिल राशि पहुंच के बाहर होने से तत्कालीन व्यापार मंडल के प्रधान ने पेंडिग बिल का भुगतान कर बिजली का क्नेक्शन कटवा दिया था। इसके बाद से हाई मास्क लाइट बंद पडी हुई थी। इस कारण सांझ पहर लोगों को आवाजाही में मुश्किलें पेश आ रही थी। जनहित की इस समस्या को लोगों द्वारा हल्के के विधायक डीएस ठाकुर के ध्यान में लाया गया था।
NHPC प्रबंधन ने हाईमास्ट लाइट को निकालकर लगा दी सोलर पैनल वाली लाइटें
इस पर विधायक डीएस ठाकुर ने पिछले दिनों एनएचपीसी के स्वतंत्र निदेशक डा. अमित कंसल के सलूणी दौरे के दौरान इस मसले को उठाया था। उन्होंने विधायक को हाईमास्क लाइट को हटाकर सोलर पैनल की लाइट स्थापित करने का आश्वासन दिया था। एनएचपीसी प्रबंधन की ओर से मंगलवार को बंद पड़ी हाईमास्ट लाइट को निकालकर सोलर पैनल वाली लाइटें लगा दी हैं। इससे 5 वर्षों तक रात को अंधेरे में डूबा रहा उपमंडल मुख्यालय सलूणी फिर से जगमगा उठा है । उधर, भाजपा मंडल सलूणी के अध्यक्ष मदन ठाकुर, उपाध्यक्ष लक्ष्मण मिन्हास, कुलदीप सिंह दीपा, कर्म सिंह,राजेश राजू,मोहित ठाकुर, स्थानीय व्यापारी जोगिंद्र कुमार,कुलदीप ठाकुर,संजय शर्मा, हेम राज, सचिन ठाकुर, नरेश कुमार, चतरो राम, मगर सिंह, खेम राज, अशरफ सोनी, विजय भारद्वाज व परस राम आदि ने जनहित की मांग को पूरा करने के लिए विधायक का आभार जताया है।