ग्राम पंचायत भलेई के लहमणी संपर्क मार्ग का काम पंद्रह दिन में शुरू करो, ग्रामीणों का कहना

पिछले दो साल से सडक़ का काम बंद होने पर लोगों का फूटा गुस्सा, आंदोलन को चेताया ग्राम पंचायत भलेई के सलौड़ी वार्ड के लहमणी संपर्क मार्ग का निर्माण का...

ग्राम पंचायत भलेई के लहमणी संपर्क मार्ग का काम पंद्रह दिन में शुरू करो, ग्रामीणों का कहना

ग्राम पंचायत भलेई के लहमणी संपर्क मार्ग का काम पंद्रह दिन में शुरू करो, ग्रामीणों का कहना

पिछले दो साल से सडक़ का काम बंद होने पर लोगों का फूटा गुस्सा, आंदोलन को चेताया

ग्राम पंचायत भलेई के सलौड़ी वार्ड के लहमणी संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य पिछले दो वर्षों से बंद होने के चलते ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। ग्रामीणों ने पंद्रह दिनों के भीतर सडक़ का निर्माण कार्य आरंभ न होने की सूरत में सडक़ों पर उतरते हुए आंदोलन की राह अपनाने की दो टूक सुनाई है। इसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन व लोक निर्माण विभाग की होगी। ग्रामीणों ने बताया कि इस संपर्क मार्ग का निर्माण बीडीओ कार्यालय के माध्यम से किया गया था।

देख-रेख के आभाव में निर्मित सडक़ की हालत भी काफी खराब 

वर्ष 2016 के बाद सडक़ को लोक निर्माण विभाग के हैंड ओवर कर दिया गया। इसके बाद वर्ष 2019-2020 के बाद सडक का सात सौ मीटर हिस्से का निर्माण किया गया। मगर इसके बाद से सडक़ का निर्माण कार्य अचानक बंद कर दिया गया। उन्होंने बताया कि वे कई बार लोक निर्माण विभाग के उपमंडलीय कार्यालय ब्रंगाल में सडक़ का निर्माण कार्य आरंभ करने की मांग को लेकर अधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन सिवाय आश्वासनों के कुछ भी हासिल नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि इस सडक़ के निर्माण से पांच सौ के करीब आबादी लाभांवित होगी। उन्होंने बताया कि देखरेख न होने से निर्मित सडक़ की हालत भी काफी खराब हो चुकी है। उन्होंने प्रशासन से जल्द लोक निर्माण विभाग को इस मार्ग को नाबार्ड या प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना में डालकर कार्य पूरा कर राहत प्रदान करने को कहा है।

एक्सईएन कुमुद उपाध्याय ने बताया कि सडक़ की दोबारा से होगी री-ग्रेडिंग जिसमें कुछ ओर वक्त लग सकता है

उधर, लोक निर्माण विभाग सलूणी मंडल के एक्सईएन कुमुद उपाध्याय ने बताया कि बीडीओ कार्यालय के माध्यम से निर्मित इस सडक़ की ग्रेडिंग सहीं नहीं है। इसलिए इस सडक़ की दोबारा से री-ग्रेडिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि काम के आरंभ होने में कुछ ओर वक्त लग सकता है।