बनीखेत क्षेत्र के आसपास चालकों के लिए लावारिश पशु बने आफत

देवीदेहरा के समीप हाईवे पर गोवंश को बचाने के प्रयास में एक कार दुर्घटनाग्रस्त बनीखेत समेत आसपास के क्षेत्रों में लावारिश गोवंश लोगों, वाहन चालकों औ...

बनीखेत क्षेत्र के आसपास चालकों के लिए लावारिश पशु बने आफत

बनीखेत क्षेत्र के आसपास चालकों के लिए लावारिश पशु बने आफत

देवीदेहरा के समीप हाईवे पर गोवंश को बचाने के प्रयास में एक कार दुर्घटनाग्रस्त

बनीखेत समेत आसपास के क्षेत्रों में लावारिश गोवंश लोगों, वाहन चालकों और राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। लावारिश मवेशियों के कारण आए दिन सड़क हादसों का खतरा बना रहता है। बीते दिनों देवीदेहरा के समीप हाईवे पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जो अभी भी हाईवे किनारे खड़ी है। इससे आवाजाही करने वाले वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। बताया जा रहा है कि चंबा से पठानकोट की ओर जा रही कार में पिता-पुत्र सवार थे। अचानक सड़क पर आए गोवंश को बचाने के प्रयास में चालक संतुलन खो बैठा और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तुरंत चंबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। फिलहाल दोनों का उपचार जारी है और हालत में सुधार है।

कुछ पशुपालक अपने मवेशियों को सड़कों पर खुला छोड़ देते हैं उन पर कार्यवाही जरुरी 

बनीखेत, बाथरी, नैनीखड्ड समेत आसपास के दायरे में लावारिश मवेशी सड़क हादसे को न्योता दे रहे हैं। समस्त लावारिश मवेशियों को प्रशासन और विभाग कोई भी स्थायी ठिकाना मुहैया नहीं करवा पाया है। कुछ पशुपालक भी अपने मवेशियों को सड़कों पर खुला छोड़ देते हैं जो आगामी समय में हादसों को न्योता देने की वजह बन रहे हैं। डलहौजी थाना प्रभारी जगवीर सिंह ने बताया कि कार दुर्घटना के बाद हाईवे किनारे खड़ी है। जल्द कार को हटा दिया जाएगा।