बस अड्डे में कचरे से भरीं टंकियां, ढक्कन गायब, मटमैला पानी पी रहे यात्री

पानी की टंकियों के ढक्कन निकल कर अलग पड़े कूड़े से हैं भरे चम्बा स्थानीय बस अड्डे में पहुंचने वाले सैकड़ों लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है।...

बस अड्डे में कचरे से भरीं टंकियां, ढक्कन गायब, मटमैला पानी पी रहे यात्री

बस अड्डे में कचरे से भरीं टंकियां, ढक्कन गायब, मटमैला पानी पी रहे यात्री

पानी की टंकियों के ढक्कन निकल कर अलग पड़े कूड़े से हैं भरे

चम्बा स्थानीय बस अड्डे में पहुंचने वाले सैकड़ों लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां पानी की टंकियों के ढक्कन ही गायब हैं। टंकियों में गंदगी पसरी हुई है। यह गंदा पानी कभी भी सेहत को बिगाड़ सकता है। टंकियों का पानी नलों में सप्लाई किया जाता है जिसे रोजाना सैकड़ों लोग पीते हैं। पानी की टंकियों में गंदगी और ढक्कन खुले होने पर लोगों ने परिवहन निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि परिवहन निगम पानी की जांच करना तो दूर इन टंकियों की लंबे समय से सफाई भी नहीं करवा पाया है। इतना ही नहीं, जब से नया बस स्टैंड बना है, तब से लेकर अब तक एक बार भी टंकियों की सफाई नहीं की गई है। ऐसे में उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। पानी की टंकियों के ढक्कन निकल कर अलग पड़े हैं। इनमें कूड़ा भरा हुआ है। यहीं से पानी कूलर में आता है, जिसे यात्री पीते हैं। इससे सेहत भी खराब हो सकती है।

अब होगी जाँच 

एचआरटीसी के डीडीएम शुगल सिंह का कहना है कि मामला ध्यान में लाया गया है। टंकियों के ढक्कन और टंकियों में पड़ी गंदगी की जांच की जाएगी। इस समस्या का जल्द समाधान करवा दिया जाएगा।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें