चुराह में 11 केवी लाइन की चपेट में आने से टीमेट की मौत

उपमंडल चुराह के तहत झज्जाकोठी अुनभाग में बिजली बोर्ड के टीमेट की 11 केवी लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा सोमवार को हुआ। मामले की सूचना मिलते...

चुराह में 11 केवी लाइन की चपेट में आने से टीमेट की मौत

चुराह में 11 केवी लाइन की चपेट में आने से टीमेट की मौत

उपमंडल चुराह के तहत झज्जाकोठी अुनभाग में बिजली बोर्ड के टीमेट की 11 केवी लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा सोमवार को हुआ। मामले की सूचना मिलते ही बोर्ड के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सिविल अस्पताल तीसा में बेसुध कर्मचारी ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान पवन कुमार 29 पुत्र नानक चंद गांव डाकघर टिकरीगढ़ तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार पवन कुमार लाइन को दुरुस्त करने के लिए गया था। हालांकि, बोर्ड ने इसके लिए बिजली बंद करने का परमिट लिया था, लेकिन जैसे ही पवन काम करने लगा तो उसे करंट का झटका लगा। इससे वह बेसुध हो गया। अन्य मौजूद लोगों ने इस बारे में बोर्ड के अधिकारियों को सूचित किया। बेसुध पवन कुमार को उपचार के लिए सिविल अस्पताल तीसा ले जाया गया। यहां शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। दूसरी तरफ, बोर्ड ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। बोर्ड अब यह जानने के प्रयास में है, जब संबंधित जेई ने बिजली बंद करने का परमिट लिया था तो फिर लाइन बिजली कहां से दौड़ी। बहरहाल, इन तमाम पहलुओं को लेकर बिजली बोर्ड जांच में जुट गया है। वहीं, पवन की मौत से क्षेत्र में मातम पसर गया है।उधर, बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि करंट लगने से टीमेट की दुखद मृत्यु हुई है। कहा कि इस बारे में अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की गई है। मृतक के परिवार की बोर्ड की ओर से हरसंभव सहायता की जाएगी। बताया कि इस मामले की जांच के लिए टीम गठित की जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।