पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीन दिन के भीतर ही चोर को पकड़ा ढाबे के शटर का ताला तोड़कर अलमारी से 80 हजार की नकदी पर हाथ साफ करने वाले चो...
तेलका में शटर का ताला तोड़ चोरी का आरोपी 3 की रिमांड पर भेजा
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीन दिन के भीतर ही चोर को पकड़ा
ढाबे के शटर का ताला तोड़कर अलमारी से 80 हजार की नकदी पर हाथ साफ करने वाले चोर को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीन दिन के भीतर ही चुराह से गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान महिंद्र निवासी मौड़ा के रूप में हुई है। सोमवार को कोर्ट ने उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मौड़ा के थलौगा निवासी पृथु राम का तेलका में ढाबा और रिहायशी मकान है। पुलिस को दिए बयान में उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को वह गढ़ माता जातर मेले में अपनी दुकान लगाने गए थे। दो दिन बाद जातर मेले से लौटे। 17 सितंबर को सुबह अपने ढाबे में पहुंचे। शटर का ताला टूटा देख उनके पैर तले जमीन खिसक गई। ढाबे में देखा तो वहां 12 एमएम का टेड़ा सरिया पड़ा था। बताया कि अलमारी में खादी के बैग में रखे करीब 80 हजार रुपये की नकदी गायब थी। उन्होंने तुरंत तेलका पुलिस चौकी पहुंचकर चोरी का मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाकर उक्त व्यक्ति को किया गिरफ्तार
धर, सूचना मिलने के बाद तेलका पुलिस चौकी से पुलिस टीम ने ढाबे में पहुंचकर अपने स्तर पर जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज की भी जांच की। पुलिस ने पाया कि चोरी से पहले महिंद्र ढाबे के आस-पास दिखाई दिया। पुलिस ने अपने खबरियों को भी इसकी सूचना देने की बात कही। इसके बाद महिंद्र के चुराह में होने की भनक पुलिस को लगी। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि ढाबे में चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।