लोक निर्माण विभाग की नाकामी के चलते गिरा यह डंगा खज्जियार के देवदार होटल के सामने अचानक डंगा गिर गया। सड़क किनारे पर्यटक की गाड़ी खड़ी थी। डं...
खज्जियार में बिन बारिश ही गिर गया डंगा, बाल-बाल बची गाड़ी
लोक निर्माण विभाग की नाकामी के चलते गिरा यह डंगा
खज्जियार के देवदार होटल के सामने अचानक डंगा गिर गया। सड़क किनारे पर्यटक की गाड़ी खड़ी थी। डंगा गिरने से गाड़ी हवा में लटक गई। अब यह डंगा हादसे को न्योता दे रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि साफ मौसम होने के बाद भी डंगा गिर गया। गनीमत यह रही कि उस समय कोई पर्यटक या फिर राहगीर वहां मौजूद नहीं था। डंगा गिरने से सैलानियों सहित लोगों को आवाजाही करने में दिक्कत हो रही है। वहीं, वाहनों को ले जाना भी कठिन हो रहा है क्योंकि, सड़क काफी संकीर्ण हो गई है। स्थानीय लोगों राज कुमार, प्रदीप कुमार, अमर चंद, भीम सिंह, रवि कुमार, जगदीश कुमार, मनोज कुमार आदि का कहना है कि लोक निर्माण विभाग की नाकामी के चलते यह डंगा गिरा है क्योंकि, बिना बारिश और बर्फबारी के ही डंगा गिर गया। लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता भास्कल सहगल का कहना है कि जल्द दोबारा डंगे का निर्माण करवाया जाएगा। बताया कि पहले यह एरिया डलहौजी डिवीजन के अधीन आता था। अब चंबा डिवीजन के अधीन है।