बस की डिग्गी में सवारियां बैठाने वाले बस ऑपरेटर ने भरा 30 हजार का चालान

भविष्य में बस में ओवरलोडिंग करने पर रूट परमिट होगा रद्द बस की डिग्गी में सवारियों को बैठाने वाले निजी बस ऑपरेटर ने परिवहन विभाग को 30 हजार रुपये के...

बस की डिग्गी में सवारियां बैठाने वाले बस ऑपरेटर ने भरा 30 हजार का चालान

बस की डिग्गी में सवारियां बैठाने वाले बस ऑपरेटर ने भरा 30 हजार का चालान

भविष्य में बस में ओवरलोडिंग करने पर रूट परमिट होगा रद्द

बस की डिग्गी में सवारियों को बैठाने वाले निजी बस ऑपरेटर ने परिवहन विभाग को 30 हजार रुपये के चालान का भुगतान कर दिया है। विभाग ने बस ऑपरेटर को चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में बस में ओवरलोडिंग पाई गई तो रूट परमिट रद्द कर दिया जाएगा। बीते दिनों चंबा-साहो रूट पर चलने वाली निजी बस में परिचालक ने ठूंस-ठूंस कर सवारियों को बैठा दिया था। जब बस में जगह नहीं बची तो परिचालक ने सवारियों को बस की डिग्गी में बैठा दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

बस की डिग्गी में सवारियां बैठाने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब हुआ था वारयल

परिवहन विभाग ने इसकी जानकारी मिलते ही बस का चालान किया और ऑपरेटर को एक माह के भीतर जुर्माने का भुगतान करने के निर्देश दिए। बस ऑपरेटर ने तीस हजार रुपये की राशि का भुगतान कर दिया है। विभाग ने साफ किया है कि भविष्य में ऐसा हुआ तो लाइसेंस रद्द होगा। साथ ही पचास हजार तक जुर्माने का भी प्रावधान है। बीते माह चंबा-साहो रूट की एक निजी बस में ओवरलोडिंग की गई थी। सवारियों के टिकट काटने के बाद उन्हें बस की डिग्गी में बैठाने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वारयल हुआ था। वीडियो में टिकट काटने के बाद परिचालक सवारियों को बस की डिग्गी में बैठाता साफ दिख रहा था। इसके बाद परिवहन विभाग ने मामले में कार्रवाई की। उधर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राम प्रकाश ने बताया कि बस की डिग्गी में सवारियों को बैठाने के मामले को लेकर बस का चालान किया गया है। साथ ही ऑपरेटर ने तीस हजार जुर्माने का भुगतान किया है। कहा कि भविष्य में ऐसा हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।