तीसा में वाहनों में तोड़-फोड़ करने वाला गिरोह फिर सक्रिय

 उपमंडल के भंजराड़ू-चनवास-शहवा मार्ग पर शिरयारी के समीप एक बार फिर वाहनों में तोड़-फोड़ करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। बीते 31 अगस्त को सुबह...

तीसा में वाहनों में तोड़-फोड़ करने वाला गिरोह फिर सक्रिय

तीसा में वाहनों में तोड़-फोड़ करने वाला गिरोह फिर सक्रिय

 उपमंडल के भंजराड़ू-चनवास-शहवा मार्ग पर शिरयारी के समीप एक बार फिर वाहनों में तोड़-फोड़ करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है।
बीते 31 अगस्त को सुबह शरारती तत्वों ने सात बाइकों और तीन कारों की तोड़-फोड़ की। इस तरह का मामला पहली बार सामने नहीं आया है, जबकि इससे पहले भी यह गिरोह 15 वाहनों को नुकसान पहुंचा चुका है। हालांकि, इस बारे में पुलिस प्रशासन को भी अवगत करवाया जा चुका है, मगर अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हो पाई है। ऐसे में ग्रामीणों को सड़क किनारे वाहन पार्क करना काफी महंगा पड़ रहा है। ग्रामीण बाइक सड़क किनारे खड़ी कर शाम अपने घरों को निकल जाते हैं।
रात के अंधेरे में शरारती तत्व बाइक तोड़ रहे हैं। जब बाइक मालिक सुबह बाइक के पास पहुंचते हैं। तब तक शरारती तत्व वहां से भाग चुके होते हैं। पिछले तीन-चार महीनों से इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस बारे में तीसा पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवा चुके हैं। अभी तक यह गिरोह पुलिस की पहुंच से दूर हैं। ग्रामीणों में मन्नू कुमार, सोनू कुमार, जगदीश चंद, कमलजीत, योग राज, अनिल कुमार, संजू, नरैण सिंह और उमेश ठाकुर ने बताया कि इससे पहले भी 15 बाइकों की तोड़-फोड़ हो चुकी है। बताया कि इस बार सीसीटीवी फुटेज में एक युवक दिखा है। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक चंबा से मांग की है कि इस बारे उचित कदम उठाए जाएं। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि यह मामला ध्यान में लाया गया है। कहा कि जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।