घर से मजदूरी करने निकला था युवक, रास्ते में पी ली शराब, फिर हुआ कुछ ऐसा कि...

चम्बा-तीसा मार्ग पर कंदला के पास एक पिकअप जीप में एक युवक मृत अवस्था में पाया गया। युवक की पहचान संत राम (48) पुत्र कर्म चंद निवासी गांव व डाघकर झज्जा...

घर से मजदूरी करने निकला था युवक, रास्ते में पी ली शराब, फिर हुआ कुछ ऐसा कि...

घर से मजदूरी करने निकला था युवक, रास्ते में पी ली शराब, फिर हुआ कुछ ऐसा कि...

चम्बा-तीसा मार्ग पर कंदला के पास एक पिकअप जीप में एक युवक मृत अवस्था में पाया गया। युवक की पहचान संत राम (48) पुत्र कर्म चंद निवासी गांव व डाघकर झज्जाकोठी, तहसील चुराह व जिला चम्बा के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना के असल कारणों की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार संत राम मजदूरी का काम करता था। बीते सोमवार को वह अपने एक रिश्तेदार के साथ घर से मजदूरी के लिए निकला था लेकिन रास्ते में उसने शराब का सेवन कर लिया। इसके चलते वह किसी कार्यस्थल तक नहीं पहुंच पाया और कंदला में पास ही जिस पिकअप जीप से आया था, उसमें पड़ा रहा। कुछ समय बाद पिकअप जीप के चालक व उसके साथियों ने उसे गाड़ी के अंदर अचेत पाया, जिस पर इसकी सूचना नकरोड़ चौकी पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचित किया, वहीं युवक को मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल चम्बा पहुंचाया। यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए। बताया जा रहा है कि संत रात शराब का आदी हो चुका था और दिनभर शराब के नशे में डूबा रहता था। एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें