एका-एक बढ़े रावी नदी के जलस्तर के कारण युवक रावी के बीचो-बीच फंस कर लगा चीखने-चिल्लाने रावी नदी में जलस्तर कम होने पर इसे पार करना एक युवक की...
रावी नदी को पार करने उतरा युवक रावी के बीचो-बीच फंसा
एका-एक बढ़े रावी नदी के जलस्तर के कारण युवक रावी के बीचो-बीच फंस कर लगा चीखने-चिल्लाने
रावी नदी में जलस्तर कम होने पर इसे पार करना एक युवक की जिंदगी पर भारी पड़ता नजर आया। एकाएक बढ़े रावी नदी के जलस्तर के कारण युवक बीचो-बीच फंस गया। कहीं से भी कोई मदद न मिलने पर उसने चीखना-चिल्लाना शुरू किया। युवक की आवाजें सुनकर स्थानीय लोगों ने हिम्मत कर कड़ी मशक्कत के बाद रावी नदी में फंसे युवक को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता हासिल की। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह दस बजे के करीब कियाणी की तरफ से एक युवक रावी नदी को पार के लिए पानी में उतरा।
कड़ी मशक्कत के बाद युवकों ने युवक को रावी नदी से सुरक्षित बाहर पहुंचाने में कामयाबी हासिल की
युवक के नदी के बीच में पहुंचने पर अचानक जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया। इससे उसके होश फाख्ता हो गए। उसने धीरे-धीरे बढ़ रहे जलस्तर को देखकर अपने स्तर पर किनारे तक पहुंचने का प्रयास किया लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाया। काफी देर इंतजार करने के बाद युवक ने मदद के लिए चिल्लाना आरंभ किया लेकिन कोई भी रेस्क्यू टीम मौके पर नहीं पहुंची। आखिरकार दो युवक हिम्मत दिखाते हुए रावी के बढ़े जलस्तर के कारण बीच में फंसे युवक को निकालने को आगे बढ़े। कड़ी मशक्कत के बाद युवकों ने युवक को रावी नदी से सुरक्षित बाहर पहुंचाने में कामयाबी हासिल की।