तेलका में चोरों ने ढाबे को बनाया निशाना, 80 हजार की नकदी पर किया हाथ साफ

थलोगा गांव के पृथु राम के ढाबे के ताले को तोड़ कर स्टील की अलमारी के भीतर बैग में रखे 80 हजार रुपए किये चोरी चम्बा जिला के तेलका में एक ढाबे में चो...

तेलका में चोरों ने ढाबे को बनाया निशाना, 80 हजार की नकदी पर किया हाथ साफ

तेलका में चोरों ने ढाबे को बनाया निशाना, 80 हजार की नकदी पर किया हाथ साफ

थलोगा गांव के पृथु राम के ढाबे के ताले को तोड़ कर स्टील की अलमारी के भीतर बैग में रखे 80 हजार रुपए किये चोरी

चम्बा जिला के तेलका में एक ढाबे में चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने ग्राम पंचायत मौड़ा के थलोगा गांव में पृथु राम के ढाबे के ताले को तोड़ा और फिर अंदर स्टील की अलमारी के भीतर बैग में रखे 80 हजार रुपए चोरी कर लिए। बताया जा रहा है कि 15 सितम्बर को पृथु राम गढ़ माता जातर मेले में अपनी दुकान लगाने गया था। 2 दिन बाद जब वह वापस लौटा तो तो उसने ढाबे के शटर का ताला टूटा हुआ पाया। जब उसने ढाबे के अंदर जाकर देखा तो अलमारी में रखे 80 हजार रुपए गायब थे। 

पुलिस चौकी तेलका में इस बाबत शिकायत दर्ज

इसके बाद पृथु राम ने पुलिस चौकी तेलका में इस बाबत शिकायत दर्ज करवाई। एएसआई अशोक कुमार ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल का मौका किया। पृथु राम की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 331 (4), 305 बीएनएस की धारा के तहत थाना किहार के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। एएसआई अशोक कुमार ने कहा है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है तथा सीसीटीवी फुटेज भी चैक की जा रही है।