चंबा-जोत सडक़ पर घटना के वक्त गाड़ी में सवार थे आठ लोग चंबा-जोत मार्ग पर सोमवार को एक टूरिस्ट वाहन के अनियंत्रित होकर सडक़ से बाहर लटक जाने से एक बड़...
पानी की पाइपों के बीच फंसी टूरिस्ट गाड़ी
चंबा-जोत सडक़ पर घटना के वक्त गाड़ी में सवार थे आठ लोग
चंबा-जोत मार्ग पर सोमवार को एक टूरिस्ट वाहन के अनियंत्रित होकर सडक़ से बाहर लटक जाने से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटना के वक्त वाहन में आठ लोग सवार बताए गए हैं। वाहन के पेयजल पाइपों के बीच फंसते ही अंदर मौजूद लोग सुरक्षित बाहर निकल आए। इसी बीच मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की सूचना पाते ही पुलिस व दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचे गई। उन्होंने लोगों के सहयोग से वाहन को रस्सों के जरिए खींचकर सडक़ पर पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बाद दिल्ली के पर्यटक खजियार घूमने के बाद पठानकोट की ओर से वापस जा रहे थे। इस दौरान वाहन तलाई के पास अचानक अनियंत्रित होकर सडक़ से बाहर लटक गया। इसके चलते वाहन में मौजूद लोगों की कुछ देर के लिए सांसें थम गई। मगर वाहन के सडक़ से बाहर निकलकर पेयजल पाइपों के बीच फंसकर एक ओर झुक गया। वाहन के रूकते ही अंदर मौजूद लोग बाहर निकल गए। लोगों की मानें तो अगर वाहन सडक़ से बाहरी हिस्से की पेयजल पाइपों के बीच ने फंसता तो सीधे नीचे गहरी खाई में जा गिरता। इसके चलते घटना में जानी नुकसान की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता था। बहरहाल, जोत मार्ग पर एक टूरिस्ट वाहन सोमवार को अनियंत्रित होकर पेयजल पाइपों के साथ अटक गया। उधर, सदर पुलिस थाना प्रभारी कम डीएसी प्रोबेशनर मंयक शर्मा ने बताया कि वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित है।