बनीखेत से वाया डलहौजी होते हुए खज्जियार तक रोप-वे बनाया जाएगा। इसके बनने से पर्यटन सीजन में सैलानियों और वाहन चालकों को लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।...
बनीखेत से वाया डलहौजी होते हुए खज्जियार तक रोप-वे से हसीन वादियों का दीदार कर सकेंगे सैलानी
बनीखेत से वाया डलहौजी होते हुए खज्जियार तक रोप-वे बनाया जाएगा। इसके बनने से पर्यटन सीजन में सैलानियों और वाहन चालकों को लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। आपातकालीन स्थिति में खज्जियार और डलहौजी के बाशिंदों के लिए बनीखेत पहुंचना भी आसान होगा। केबल तार के जरिये रोप-वे से पर्यटन स्थलों के मनमोहक प्राकृतिक नजारों का भी सैलानी लुत्फ उठा सकेंगे। रोप-वे के लिए जिला पर्यटन विभाग ने कदमताल शुरू कर दी है। विभाग ने बनीखेत से वाया डलहौजी से खज्जियार के लिए रोप-वे के सर्वेक्षण का पर्यटन निदेशालय को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने पर रोप-वे संबंधी कार्य शुरू होगा। इससे पर्यटन को ओर अधिक पंख लगेंगे। रोप-बनने से बनीखेत से वाया डलहौजी से खज्जियार तक करीब 35 किलोमीटर की दूसरी महज 5 से 10 मिनट में पूरी की जा सकेगी। वर्तमान समय ने पर्यटन व्यवसाय को बढ़ाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। इसके तहत प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर डलहौजी और खज्जियार क्षेत्र को भी पर्यटन की दृष्टि से उभारने की कवायद शुरू हो गई है।
रोप-वे के सर्वेक्षण करवाने को लेकर शिमला निदेशालय के लिए भेजा प्रस्ताव
सदर के विधायक नीरज नैय्यर ने बताया कि मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से विख्यात खज्जियार को प्रकृति ने प्राकृतिक सुंदरता से नवाजा है। सरकार के आदेशानुसार जिला पर्यटन विभाग की ओर से बनीखेत से वाया डलहौजी से खज्जियार के लिए रोप-वे के सर्वेक्षण को लेकर प्रयास शुरू किए गए हैं। बताया कि सरकार पर्यटन को पंख लगाने के लिए प्रयासरत है। जिला पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा ने बताया कि बनीखेत से वाया डलहौजी से खज्जियार के लिए रोप-वे के लिए सर्वेक्षण करवाने को लेकर शिमला निदेशालय के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर रोप-वे निर्माण को लेकर औपचारिकताएं पूर्ण करवाकर आगे कदम बढ़ाए जाएंगे