सावधानी हटी दुर्घटना घटी जैसी बनी स्थिति पठानकोट एनएच स्थित बनीखेत कस्बे में ट्रैफिक जाम की समस्या सिरदर्द साबित होने लगी है। हालात यह है कि...
बनीखेत में ट्रैफिक जाम ने बढ़ा दी वाहन चालकों व मुसाफिरों की टेंशन
सावधानी हटी दुर्घटना घटी जैसी बनी स्थिति
पठानकोट एनएच स्थित बनीखेत कस्बे में ट्रैफिक जाम की समस्या सिरदर्द साबित होने लगी है। हालात यह है कि इस व्यस्तम मार्ग पर दिन में कई दफा ट्रैफिक जाम होने से वाहनों की लंबी कतारें लग रही है। इससे जहां कस्बे का कारोबार प्रभावित हो रहा है वहीं पैदल आवाजाही भी रिस्की होकर रह गई है। कस्बे के संजय कुमार, राजकुमार, मनीष कुमार, सुरेश कुमार, दीप कुमार, पवन कुमार, मोनू, तिलकराज, सुरेंद्र कुमार व ओंकार आदि का कहना है कि ट्रैफिक जाम के चलते बाजार में आवाजाही के दौरान हालात यह होकर रह गए हैं कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक जाम की समस्या जहां लोगों के परेशानी बनी हुई है वहीं वाहन चालकों व मुसाफिरों की भी मुश्किलें बढा रही हैं। उन्होंने बताया कि कस्बे में ट्रैफिक जाम की समस्या के स्थाई हल हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती भी नहीं की गई है।
पुलिस की कार्रवाई औचक्क निरीक्षण का चालान काटने तक ही सीमित
उन्होंने कहा कि महज वीआईपी मूवमेंट के दौरान ही पुलिस के जवान कस्बे में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर रखने में डयूटी करते दिखते हैं।अन्यथा पुलिस की कार्रवाई औचक्क निरीक्षण का चालान काटने तक ही सीमित होकर रह गई है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द कस्बे के मेन बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए पुलिस जवान की तैनाती की जाए। इसके साथ ही आडे-तिरछे वाहन खड़े करके और दुकान का सामान सडक़ पर सजाकर ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा करने वाले चालकों और दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाए